Thursday, March 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
03
Krishan
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडशुक्ला पहुंचे प्रेम के ‘द्वार’

शुक्ला पहुंचे प्रेम के ‘द्वार’

  • विशेषाधिकार हनन का डीएम पर लगाया आरोप 
  • कहा, बैठक में मुझे किया गया अपमानित

एफएनएन, रुद्रपुर: सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक की बैठक में डीएम नीरज खैरवाल से हुई अदावत का मामला गरमा गया है। किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल के यहां अर्जी लगाई है और डीएम खैरवाल पर विशेषाधिकार हनन का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। शुक्ला का कहना है कि जनप्रतिनिधि होने के नाते बैठक में डीएम से सवालों के जवाब जानने का उन्हें अधिकार है, लेकिन कैबिनेट मंत्री की बैठक में जो हुआ वह सबने देखा। डीएम ने उनकी याददाश्त को कमजोर बताते हुए उन्हें अपमानित किया, जो उचित नहीं है। शुक्ला ने इस मामले  से मुख्यमंत्री  को भी अवगत कराया है। हालांकि डीएम डाॅ नीरज खैरवाल का कहना था कि विधायक शुक्ला ने उनके जवाब का गलत आशय निकाला जबकि उन्होंने इस तरह की अपमान संबंधी कोई बात की ही नहीं।

बैठक छोड़कर चले गए थे शुक्ला

डीएम से विवाद के बाद विधायक राजेश शुक्ला बैठक छोड़कर ही चले गए थे, हालांकि डीएम ने खुद उनसे बैठने का अनुरोध किया था।विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल इस मामले की जांच के निर्देश दे सकते हैं। मुख्यमंत्री के संज्ञान में भी यह पूरा मामला है। ऐसे में सियासी और प्रशासनिक हलकों में चर्चा है। विधायक शुक्ला पूर्व में भी किच्छा में हुई एक बैठक में प्रोटोकाल को लेकर जमीन पर बैठकर आक्रोश जता चुके हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

CommentLuv badge

Most Popular

Recent Comments