एफ़एनएन,बरेली : बरेली जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। शनिवार को जिले में 47 नए केस सामने आए। इनको मिलाकर जिले में कुल मरीजो की संख्या 822 हो गई है। कोरोना एक्टिव केस हुए 492 हैं जबकि 302 मरीज हो चुके हैं डिस्चार्ज। 28 मरीजो की अब तक मौत हो चुकी है। शनिवार को नगर निगम के एक कर्मचारी सहित दो लोगो ने दम तोड़ दिया। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ अशोक ने यह जानकारी दी है।
बरेली में 47 कोरोना पॉजिटिव, दो की मौत
SPECIAL OFFERS IN GURUMAA ELECTRONICS
RELATED ARTICLES