Tuesday, March 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
03
Krishan
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशआगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक में टकराई बस, पांच की मौत और...

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक में टकराई बस, पांच की मौत और 41 घायल, सीएम योगी ने जताया शोक

एफएनएन,आगरा : सैफई थाना क्षेत्र आगरा लखनऊ एक्‍सप्रेस वे पर रविवार की सुबह 3 बजे बड़ा हादसा हो गया। स्‍लीपर बस पीछे से मौरंग लदे ट्रक से टकरा गई, जिसमें सवार पांच यात्रियों की मौत हुई है और 41  यात्री घायल हुए हैं। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। स्लीपर बस के घायलों को सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के अस्पताल की इमरजेंसी ले जाया गया। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक जताया है और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

हादसे की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय, एसएसपी जयप्रकाश में एसडीएम ज्योत्सना बंधु, क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे, थाना प्रभारी रमेश सिंह, पीजीआई चौकी इंचार्ज केके यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने शवों को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में शव गृह में रखवाया है। सभी घायलों को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय की इमरजेंसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने घायलों और मृतकों के स्वजन को सूचना भिजवा दी है।

बताया गया है कि प्राइवेट स्लीपर बस गोरखपुर से अजमेर जा रही थी। रविवार की सुबह आगरा लखनऊ एक्‍सप्रेस वे के चैनल नंबर 103-104 के बीच हादसा हो गया। हादसा इतना भीषण था कि तीन घंटे की मशक्कत के बाद तीन क्रेन की मदद से बस और ट्रक को अलग किया गया और उसमें फंसे घायलों को निकाला जा सका।

घटना की जानकारी पर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ रमाकांत यादव चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर डॉक्टर एस पी सिंह चिकित्सकों की टीम लेकर तत्काल इमरजेंसी ट्रामा सेंटर में पहुंचे। पहले से मौजूद स्टाफ को लेकर सभी घायलों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए।

  • सीएम ने जताया शोक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इटावा में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया है। सीएम ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत-बचाव कार्य संचालित करने व घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं।

  • हादसे में इनकी गई जान

भीषण सड़क हादसे में आशी उर्फ श्रेया (7) निवासी आगरा, हामिद अली (35) पुत्र अयूब निवासी भूरकेश्वर, झुनझुन राजस्थान, सुमेर सिंह गुर्जर (52) पुत्र छेथमल निवासी पार्थिक नगर गुर्जर कॉलोनी कलवार रोड, जयपुर और सोनू कुमार चतुर्वेदी (32) पुत्र श्रीलाल चतुर्वेदी निवासी रघुवंशी तहसील करौली जिला करौली राजस्थान एवं भगवती प्रसाद उम्र 60 वर्ष पुत्र बद्री निवासी संतकबीरनगर की मौत हुई है।

  • ये यात्री हुए घायल

अनुराग वर्मा, उम्र 27 वर्ष, पुत्र यदुनाथ, निवासी लखनऊ
यदुनाथ वर्मा, उम्र 59 वर्ष, निवासी लखनऊ
इंद्र सिंह, उम्र 52 वर्ष, पुत्र रवि सिंह, निवासी राजस्थान।
खातूलवानी, उम्र 59 वर्ष, पत्नी मुख्तार अंसारी, निवासी कुशीनगर
इकबल, उम्र 30 वर्ष, पुत्र इकबाल
नानूराम, उम्र 33 वर्ष, पुत्र गोलू राम, निवासी नागौर राजस्थान।
जितेंद्र, उम्र 33 वर्ष, पुत्र रमेश चंद्र, निवासी आगरा।
रवि शंकर, उम्र 25 वर्ष, पुत्र बनवारी सैनी, निवासी जयपुर (राजस्थान)।
अफसाना, उम्र 25 वर्ष, पत्नी इकबाल निवासी सिरसा बाजार (बिहार)
भंवरलाल, उम्र 48 वर्ष, पुत्र श्यामलाल नागौर (राजस्थान)।
सौरभ कुमार, उम्र 27 वर्ष, पुत्र सुरेश चंद, निवासी आगरा।
संजय कुमार, उम्र 32 वर्ष, पुत्र सुखिराम करौली (राजस्थान)।
विनीता यादव, उम्र 25 वर्ष, पत्नी जगन्नाथ यादव, निवासी भटनी देवरिया (उत्तर प्रदेश)
रघुवीर सिंह, उम्र 28 वर्ष, पुत्र सुमेर सिंह, निवासी जयपुर (राजस्थान)।
अनिल हुड्डा, उम्र 23 वर्ष, पुत्र शीशराम चूरु (राजस्थान)।
भवानी सिंह, उम्र 26 वर्ष, पुत्र रमेश सिंह, निवासी जयपुर (राजस्थान)।
अंकुर, उम्र 12 वर्ष, पुत्र जगन्नाथ यादव, निवासी भटनी देवरिया।
भगवान जागीर, उम्र 30 वर्ष, पुत्र मूलचंद जागीर, निवासी नागौर (राजस्थान)।
अनिल राम, उम्र 60 वर्ष, पुत्र बद्री राम, निवासी चित्तौड़गढ़ (राजस्थान)।
जितेंद्र वर्मा, उम्र 33 वर्ष, निवासी आगरा।
नानूराम, उम्र 21 वर्ष, निवासी नागौर (राजस्थान)।
बाबू लाल जाट, उम्र 24 वर्ष, पुत्र हरिवारा जवथामोटी (राजस्थान)।
गणेश, उम्र 40 वर्ष, पुत्र दशरथ सिंह, निवासी सीकर (राजस्थान)
राजवीर उम्र, 45 वर्ष, पुत्र चितरिवा, निवासी फतेहपुर सीकरी।
दिवांश त्रिपाठी, उम्र 23 वर्ष, पुत्र संजय त्रिपाठी, निवासी जयपुर (राजस्थान)।
नवीन, उम्र 40 वर्ष, पुत्र रोहिताश सिंह, निवासी जयपुर (राजस्थान)।
सपना, उम्र 30 वर्ष, पत्नी गिरेंद्र कुमार, निवासी गदनपुर फिरोजाबाद (वेंटिलेटर पर हैं)।
गिरेंद्र, उम्र 25 वर्ष, पुत्र संतोष कुमार, निवासी माटी मदनपुर फैजाबाद।
आदेश, उम्र 10 वर्ष, पुत्र जैन यादव देवरिया उत्तर प्रदेश (गंभीर अवस्था में)
भगवान, उम्र 25, वर्ष पुत्र रघुवीर, निवासी महुआ दोसा कौशांबी।
पवन, उम्र 20 वर्ष व प्रबन्दर 28 वर्ष, पुत्र जल सिंह निवासी फतेहपुर सीकरी आगरा।
श्यामवीर, उम्र 38 वर्ष, पुत्र जल सिंह, निवासी फतेहपुर आगरा।
प्रेम चंद्र, उम्र 24 वर्ष, पुत्र सोनू राम, निवासी फतेहपुर सीकरी दोराहाटा आगरा।
बृजेंद्र जागीर, उम्र 55 वर्ष, पुत्र शिवलाल जागीर कमला नगर नेहरू 304 अतुल जयपुर (राजस्थान)।
राजीव, उम्र 35 वर्ष, पुत्र जगमोहन, निवासी अज्ञात।
सुरेश कुमार, उम्र 31 वर्ष, पुत्र रूपा राम, निवासी सीकर (राजस्थान)।
प्रवेंद्र, उम्र 28 वर्ष, पुत्र जल सिंह, निवासी फतेहपुर सीकरी आगरा।
आरती, उम्र 35 वर्ष, पत्नी प्रदीप कुमार निवासी आगरा।
विमला कुमावत, उम्र 30 वर्ष, पत्नी राकेश प्रजापति निवासी जयपुर (राजस्थान)।
राकेश कुमावत, उम्र 35 वर्ष, पुत्र गोकुल चंद निवासी जयपुर (राजस्थान)।
प्रीति, उम्र 3 वर्ष, पुत्री राकेश प्रजापति, निवासी जयपुर (राजस्थान)।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments