बीजिंग, एजेंसी : सीमा पर भारतीय सेना का जोश देख चीनी सैनिक डरे हुए हैं। आलम यह है कि सीमा पर तैनाती के नाम से ही उनके आंसू बहने लगते हैं। सोशल मीडिया पर चीनी सैनिकों का एक वायरल वीडियो चर्चा में है। इसमें वे रोते हुए नजर आ रहे हैं। दावा किया गया है कि ये सैनिक भारत सीमा पर अपनी तैनाती को लेकर सहमे हुए है।ताइवान न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस वीडियो को पहले चीनी सोशल मीडिया वीचैट पर पोस्ट किया गया था, लेकिन बाद में इसे हटा दिया गया। यह वीडियो फूयांग रेलवे स्टेशन जाते समय बस में शूट किया गया है। सेना में भर्ती इन जवानों को ट्रेनिंग के बाद भारत से लगी सीमा पर तैनाती को भेजा जा रहा था।वीडियो में चीनी सैनिक रोते हुए चीनी सेना PLA का गीत ‘ग्रीन फ्लॉवर्स इन द आर्मी’ गाते दिखाई दे रहे हैं।
लद्दाख पर तैनाती हुई तो रोने लगे चीनी सैनिक !
SPECIAL OFFERS IN GURUMAA ELECTRONICS
RELATED ARTICLES