एफएनएन, पिथौरागढ़ : पहाड़ पर मौसम कहर बनकर टूट रहा है। तमाम मार्ग बंद होने के साथ ही जीवन अस्त-व्यस्त है। इस बीच पिथौरागढ़ से खबर आ रही है कि यहाँ की तहसील बंगापानी के गैला टांगा गांव में भारी बारिश के बीच रविवार रात बादल फटने से गेला गांव में एक मकान जमीदोंज हो गया जिसमे तीन लोगों की मौत हो गई। गाव के 11 लोग लापता है। एक घायल भी है। जिलाधिकारी डॉ वीके जोगडंडे ने सात लोगों के लापता होने और एक व्यक्ति के घायल होने की पुष्टि की है। हालांकि एफएनएन के पास ऐसी खबर आ रही है कि 3 लोगों की मौत हो गई है। मार्ग बंद होने से अभी प्रशासन का कोई अधिकारी गांव तक नही पहुंच सका है। मृतकों की संख्या की पुष्टि टीम के पहुंचने के बाद ही हो सकेगी।
टीमें रवाना, मार्ग बंद होने से दिक्कत
एक ग्राम पंचायत सदस्य की सूचना पर एसडीआरएफ, आपदा प्रबंधन टीम, एसडीएम, विधायक घटनास्थल को रवाना हो गए है। दोनों गावो में ग्रामीण खोज एवं बचाव कार्य मे जुटे है। मार्ग बंद होने से परेशानी आ रही है।