एफएनएन, हाथरस : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस कांड की सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसकी पुष्टि की है। दलित युवती के साथ गैंगरेप और उसके बाद हुई उसकी मौत के मामले की जांच पहले से ही एसआईटी कर रही है। राज्य सरकार ने इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने का फैसला लिया था। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद राज्य सरकार ने अब इस केस को सीबीआई को सौंपने का फैसला किया है। बता दे कि 14 सितंबर को उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक दलित युवती के साथ हैवानियत की घटना सामने आई थी। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप की धारा में मामला दर्ज कर लिया था। चारों आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में हैं। घटना के बाद पीड़िता कई दिनों तक बेसुधी के हालत में रही। तबीयत बिगड़ने के बाद उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां पर मंगलवार को उसकी मौत हो गई। इसके बाद से हंगामा लगातार जारी है और यह एक बड़ा मुद्दा बन चुका है। लापरवाही पाए जाने के बाद यूपी सरकार हाथरस पुलिस अधीक्षक, डीएमसपी, इलाके के इंस्पेक्टर सहित अन्य अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर चुकी है। अब सरकार ने मामले की जांच को सीबीआई को सौंपने का फैसला लिया है। इधर इस मामले में माना जा रहा है पीडीएम पर भी जल्द कार्रवाई हो सकती है। पीड़ित परिवार वालों ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
सीएम का फैसला, सीबीआई करेगी हाथरस कांड की जांच, डीएम पर जल्द हो सकती है कार्रवाई
SPECIAL OFFERS IN GURUMAA ELECTRONICS
RELATED ARTICLES