Tuesday, April 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
spot_img
Homeराज्यउत्तराखंडउत्तराखंड में फिर बढ़ने लगे कोरोना के नए संक्रमित, एक दिन में...

उत्तराखंड में फिर बढ़ने लगे कोरोना के नए संक्रमित, एक दिन में जोड़ी 218 पुरानी मौत

एफएनएन, रुद्रपुर : भारत में कुछ दिनों की राहत के बाद फिर से कोरोना के नए मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार की सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 48786 नए केस दर्ज किए गए। इस अवधि में 1005 लोगों की कोरोनावायरस की वजह से जान चली गई। एक दिन पहले बुधवार को देश में 45951 नए मामले सामने आए थे। इस अवधि में 817 मरीजों की मौत हुई थी। वहीें, उत्तराखंड में पुरानी मौत के आंकड़े कुल योग में जोड़ने का क्रम जारी है। चौंकाने वाली बात ये है कि बुधवार को 218 पुरानी मौत जोड़ी गई। इस पर मौतों को छिपाने के आरोप में 13 अस्पतालों को नोटिस जारी किए गए हैं। वहीं सक्रिय मामलों की बात करें तो देश में 523257 केस हैं। कोरोना से कुल 29488918 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 61588 लोग ठीक हुए हैं। रिकवरी रेट अब बढ़कर 96.97 फीसद हो गई है। पिछले 24 घंटे में 2760345 लोगों को कोरोना के टीके लगे। अब तक कुल वैक्सीनेशन 335716019 हो चुका है।

उत्तराखंड में 221 मौत, 218 पुरानी मौत, 13 अस्पतालों को भेजा नोटिस

उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर में छिपाए गए मौत के आंकड़े अब खुलकर सामने आ रहे हैं। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने आज केंद्र सरकार को आदेश दिए हैं कि कोरोना से मृतकों के परिवारों को मुआवजे के लिए छह सप्ताह में गाइडलाइन जारी करें। ऐसे में अब 218 पुरानी मौत एकदम सामने आ गई। ऐसे में मुआवजे का खेल भी नजर आ रहा है। अस्पतालों ने जिन मौतों को छिपाया था, उसे अब सार्वजनिक कर दिया। 30 जून की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई। वहीं, कुल टोटल में 221 मौत को जोड़ा गया। यानी इनमें 218 मौत पुरानी हैं। कल मौत का कुल आंकड़ा 7095 था, जो बुधवार को बढ़कर 7316 हो गया है। ये मौत भी विभिन्न जिलों की हैं। जो अप्रैल से लेकर जून माह तक की हैं। पिछली मौत के आंकड़ों को कुल योग में जोड़ने का क्रम 17 मई से शुरू हुआ। जो लगातार चल रहा है। इस दौरान 12, 13, 22 जून के बाद 27 जून को पिछली मौत के आंकड़े नहीं जोड़े गए। मौत की दर 2.09 फीसद से बढ़कर अब 2.15 फीसद हो गया है।

प्रदेशभर के अस्पतालों ने छुपाए रखी 218 मौत
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ गई है। न केवल संक्रमित बल्कि मौत के मामलों में भी कमी आने लगी है। इस बीच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत को लेकर अस्पतालों ने जिस तरह का घालमेल किया है, वह बेहद चौंकाने वाला है। प्रदेशभर के निजी व सरकारी अस्पताल मरीजों की मौत के आंकड़े छिपाते रहे हैं। इसका खुलासा तब हो रहा है जब अस्पताल यह आंकड़े राज्य कोविड कंट्रोल रूम को भेज रहे हैं। बुधवार को प्रदेश में बैकलाग के तौर पर 218 मौत रिपोर्ट हुई हैं। ताज्जुब ये कि इनमें कुछ मौत जनवरी-फरवरी की भी हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी भौचक्क हैं।

13 अस्पतालों को भेजा नोटिस
उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग ने अब संबंधित अस्पताल व जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को नोटिस जारी किया है। बता दें कि कुछ दिन पहले यह बात उभर कर आई थी कि कई अस्पताल संक्रमित मरीजों की मौत के आंकड़े छुपाए जा रहे हैं। इस पर राज्य सरकार ने भी अस्पतालों को निर्देश जारी किए कि कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत से संबंधित सूचना उसी दिन अथवा दूसरे दिन दोपहर 12 बजे तक राज्य कंट्रोल रूप को भेजी जाए। अन्यथा संबंधित अधिकारी व अस्पताल के खिलाफ मुकदमा होगा, लेकिन इसके बाद भी कई अस्पतालों ने मरीजों की मौत के आंकड़े छुपाए हैं।

कहां से कितना बैकलाग
बाबा नीम करोली अस्पताल नैनीताल:12
बेस अस्पताल अल्मोड़ा:36
सीएचसी लमगड़ा:01
स्टेट एलोपैथिक डिस्पेंसरी धौलछीना:01
बेस अस्पताल कोटद्वार:32
कोविड हेल्थ सेंटर कोटेश्वर, रुद्रप्रयाग:21
जिला अस्पताल पिथौरागढ़:47
जिला अस्पताल बागेश्वर:12
राजकीय दून मेडिकल कालेज:01
सेना अस्पताल पिथौरागढ़:07
साईं अस्पताल नैनीताल:08
एसचीएच हल्द्वानी :02
विनय विशाल हेल्थकेयर हरिद्वार:25
अस्पताल से अलग मौत
अल्मोड़ा:05
पौड़ी गढ़वाल:08
कुछ कम हुए नए संक्रमित
उत्तराखंड में बुधवार 30 जून की रिपोर्ट में पिछले 24 घंटे में 177 नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले मंगलवार 29 जून को 194 नए संक्रमित मिले थे। बुधवार को 243 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे। कोरोना कर्फ्यू की अवधि अब छह जुलाई की सुबह छह बजे तक है। इस बार सप्ताह में छह दिन बाजार खुलेंगे। रविवार को बंद रहेंगे। वहीं, नैनीताल और मसूरी में पर्यटकों को देखते हुए रविवार को भी बाजार खोलना तय किया गया है।
सैंपलिंग में उतार चढ़ाव
उत्तराखंड में 24 जून को 24280 सैंपल लिए गए। 25 जून को 24993 लोगों के सैंपल लिए गए। 26 जून को 26787 सैंपल लिए गए। 27 जून को 16937 सैंपल लिए गए। 28 जून को 24031 सैंपल लिए गए। 29 जून को 24167 सैंपल लिए गए। 30 जून को 23953 सैंपल लिए गए। हालांकि शासन ने हर दिन सैंपलिंग का लक्ष्य 40 हजार निर्धारित किया है। लक्ष्य निर्धारित करने के बाद एक दिन भी यह आंकड़ा पूरा नहीं हो पाया है।
ब्लैक फंगस से अब तक 95 मौत
वहीं ब्लैक फंगस का भी हमला लगातार हो रहा है। बुधवार 30 जून को ब्लैक फंगस का एक भी नया केस नहीं मिला। तीन मरीज को डिस्चार्ज किया गया। अब तक विभिन्न अस्पतालों में ब्लैक फंगस के 495 मामले दर्ज किए गए। इनमें अब तक 95 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। वहीं, 98 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
सर्वाधिक संक्रमित हरिद्वार में
उत्तराखंड में मंगलवार 30 को सर्वाधिक नए संक्रमित हरिद्वार जिले में मिले। देहरादून में 37, नैनीताल में 25, हरिद्वार में 56, उधमसिंह नगर में 8, चमोली में 3, बागेश्वर में 3, रुद्रप्रयाग में 5, अल्मोड़ा में 2, पिथौरागढ़ में 9, पौड़ी में 4, टिहरी में 11, उत्तरकाशी में 9, चंपावत में 5 नए संक्रमित मिले।
अब तक कुल 7316 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 340255 हो गई है। इनमें से 325009 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक प्रदेश में कुल 7316 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.09 फीसद से बढ़कर 2.15 हो गई है। रिकवरी 95.52 फीसद है।
पिछले सात दिन के आंकड़े
उत्तराखंड में मंगलवार 29 जून को 194 नए संक्रमित मिले थे। सोमवार 28 जून को 120 नए संक्रमित, रविवार 27 जून को 82 नए संक्रमित, शनिवार 26 मई को 164 नए संक्रमित, शुक्रवार 25 जून को 126, गुरुवार 24 जून को 118 कोरोना के नए संक्रमित, बुधवार 23 जून को 149 कोरोना के नए संक्रमित मिले थे। सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
टीकाकरण में उतार चढ़ाव
उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो बुधवार 30 जून को 577 केंद्र में 62962 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। मंगलवार 29 जून को 674 केंद्र में 74852 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। सोमवार 28 जून को 634 केंद्र में 47512 लोगों को टीके लगाए गए। रविवार को 280 केंद्र में 23917 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। शनिवार 26 जून को 745 केंद्र में 70006 लोगों को टीके लगाए गए। शुक्रवार 25 जून को 849 केंद्र में 101618 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। गुरुवार 24 जून को 104350 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

CommentLuv badge

Most Popular

Recent Comments