एफएनएन, रुद्रपुर: पार्षद प्रकाश धामी की हत्या के मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एक शूटर को गिरफ्तार करने के बाद हत्या के षड़यंत्रकारी पूर्व सभासद राजेश गंगवार को भी पकड़ लिया है। वह रामनगर में किसी से मिलने आया था। पुलिस टीम फरार अन्य हत्यारोपितों की तलाश में दबिश दे रही है।
12 अक्टूबर की सुबह भाजपा समर्थित पार्षद प्रकाश धामी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के खुलासे के लिए पुलिस की सात टीमें हर बिंदु पर जांच की जांच कर रही थी। इस दौरान पता चला कि भदईपुरा निवासी पूर्व सभासद राजेश गंगवार और उसका छोटा भाई अन्नू गंगवार पार्षद प्रकाश धामी से रंजिश रखते हैं। इस पर पुलिस पूर्व सभासद और अन्य हत्यारों की तलाश में जुट गई थी। इस बीच पिछले दिनों हत्या में शामिल एक शूटर ग्राम बसेरा, थाना पिसावा, जिला अलीगढ़, यूपी निवासी राजकुमार उर्फ बिटू उर्फ अभिषेक पुत्र जयपाल उर्फ जगपाल को अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया था। उसने बताया था कि राजेश गंगवार और उसके भाई अन्नू ने अपने सितारगंज, सिसैया निवासी दोस्त दिनेश शर्मा पुत्र बाबूराम के साथ मिलकर प्रकाश धामी की हत्या का षड़यंत्र रचा। इसके लिए उसे और उसके तीन अन्य साथियों को चार लाख की सुपारी दी गई थी। कार, तमंचा, पिस्टल भी उपलब्ध कराए गए। 12 अक्टूबर की सुबह पार्षद के घर पहुंचे और नगर निगम संबंधी कार्य बताकर महत्वपूर्ण कागजों में पार्षद प्रकाश धामी के हस्ताक्षर कराने की बात कही थी। अब पुलिस ने राजेश गंगवार को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आज घटना का खुलासा कर सकती है।
