Tuesday, March 21, 2023
03
WhatsAppImage2023-01-05at124238PM
WhatsAppImage2023-01-25at25116PM
IMG-20230201-WA0138
previous arrow
next arrow
Shadow
spot_img
Homeराज्यउत्तर प्रदेशपत्नी की हत्या कर शव तालाब में छिपाया फिर अपहरण का नाटक

पत्नी की हत्या कर शव तालाब में छिपाया फिर अपहरण का नाटक

  • पुलिस ने कुछ ही देर में खोल दिया राज, पति व दोस्त गिरफ्तार

एफएनएन, बरेली: प्रेम संबंधों के चलते युवक ने अपने दोस्त के साथ पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव तालाब में छुपा दिया। बाद में पुलिस से बचने के लिए लूटपाट और पत्नी के अपहरण की सूचना दे दी। घटना से लखनऊ तक खलबली रही। दोपहर बाद पुलिस ने अपहरण और लूट के ड्रामा का खुलासा कर दिया। महिला के शव को तालाब से बरामद कर लिया गया। हत्या में शामिल महिला के पति उसके दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला के पिता की ओर से आरोपी पति समेत आठ लोगों के खिलाफ हत्या, दहेज हत्या में मुकदमा दर्ज किया गया है।
बचेरा गांव के तेजपाल उर्फ विक्की ने पुलिस में रिपोर्ट दजॅ कि वह15 अगस्त को अपने बहनोई के भाई के गांव प्रहलादपुर गया था। वहां से बाइक से पत्नी आरती को लेकर देर रात साढ़े नौ बजे बचेरा के लिए चल दिया। रास्ते में नौहारा हसनपुर और मझगवां गांव के बीच एक वैन में सवार चार-पांच बदमाशों ने चाकू और तमंचों की नोंक पर उसे रोक लिया। उससे 11 सौ रुपए, बाइक छीन ली, पानी में उसे धक्का दे दिया, उसकी पत्नी को वैन में डालकर अपहरण कर ले गये। लूट और अपहरण की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। एसपीआरए डा. संसार सिंह और सीओ रामप्रकाश मौके पर पहुंच गए। एसपी देहात ने युवक के परिवार और ससुराल वालों से अलग अलग पूछताछ की। जिसमें पता लगा कि युवक के गांव की शादीशुदा महिला से प्रेम संबंध है। इसकी वजह से उसने पत्नी से एक साल तक संबंध ही नहीं बनाए। पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपने दोस्त मोनू के साथ मिलकर पत्नी आरती की गला दबाकर हत्या करने की बात कबूल कर ली। इसके बाद उसने सुतैरा पुलिया के नीचे से पत्नी आरती की लाश बरामद करवा दी। घटनास्थल के पास प्लास्टिक के खाली पौवे मिले हैं।  पुलिस दोनों आरोपियोंं से अभी पूछताछ कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments