Friday, March 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
03
Krishan
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडकोरोना से सक्रंमितों की संख्या में गिरावट, लेकिन मौतों का ग्राफ लगातार...

कोरोना से सक्रंमितों की संख्या में गिरावट, लेकिन मौतों का ग्राफ लगातार बढ़कर हुआ 4000 के पार

एफएनएन, देहरादून : भारत में कोरोनावायरस के नए संक्रमितों की संख्या में गिरावाट जारी है। इसके उलट मौत के आंकड़े चिंता बढ़ा रहे हैं। शनिवार 12 जून की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में मृत लोगों की संख्या के एक बार फिर 4000 से ऊपर दर्ज की गई है। कोरोना संक्रमण के 84332 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं इस अवधि में 4002 लोगों की मौत हुई है। दैनिक मामलों के लिहाज से शनिवार को दर्ज नए मामले पिछले 70 दिनों में सबसे कम हैं।

ये है स्थिति
नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2 करोड़ 93 लाख से ऊपर 29359155 हो गई है। अब तक 367081 लोगों की घातक वायरस की वजह से जान जा चुकी है। बीते 24 घंटे यानी एक दिन में 121311 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं। अब तक 27911384 लोग जानलेवा वायरस को मात देने में सफल रहे हैं। देश में एक्टिव मरीज 11 लाख के नीचे 1080690 आ गए हैं।

वैक्सीनेशन
संक्रमण दर यानी पॉजिटिविटी रेट की बात की जाए तो यह 4.39 फीसदी पर है। लगातार पांचवें दिन संक्रमण दर पांच प्रतिशत से नीचे दर्ज की गई है। रिकवरी रेट 95.07 प्रतिशत पर है। देश में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान पर गौर करें तो पिछले 24 घंटों में 3433763 लोगों को टीके लगाए गए हैं। अब तक टीकों की 249600304 डोज दी जा चुकी है।

उत्तराखंड में 24 घंटे में कोरोना से 21 मौत+10 पुरानी=कुल 31
उत्तराखंड में कोरोना से हो रही मौत के आकड़ों में बाजीगरी का खेल जारी है। शुक्रवार 11 जून की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कुल 21 लोगों की कोरोना से मौत हुई। वहीं मौत के कुल आंकड़ों में 31 मौत जोड़ी गई। यानी 10 पुरानी मौत आंकड़ों में जोड़ी गई हैं। इससे पहले गुरुवार 10 जून को 15 लोगों की मौत हुई। वहीं मौत के कुल आंकड़ों में 29 मौत जोड़ी गई। बुधवार नौ जून को 22 लोगों की मौत हुई थी और मौत के कुल आंकड़ों में 52 मौत जोड़ी गई थी। मंगलवार आठ जून भी 13 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, आंकड़ों में कुल 66 मौत दर्ज की गई थी। यानी कि 53 मौत अलग से जोड़ी गई हैं। आज शुक्रवार 11 जून को जोड़ी गई 10 मौत में देहरादून में एक, हरिद्वार में सात, टिहरी गढ़वाल में एक और उत्तरकाशी में एक मौत हैं। ये मौत भी तीन मई से लेकर चार जून के बीच की हैं। इसका मतलब साफ है कि पिछले दो माह से अस्पतालों में काफी संख्या में मौत के आंकड़े छिपाए गए। अब धीरे धीरे इन्हें मौत के टोटल में अर्जेस्ट किया जा रहा है। ऐसा लगातार 17 मई से लगातार किया जा रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर उत्तराखंड में कितनी मौत हुई, जो अभी तक पुराने आंकड़े जोड़े जा रहे हैं।

संक्रमण की रफ्तार धीमी
हांलाकि उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार सुस्त पड़ गई है। शुक्रवार 11 जून को 287 कोरोना के नए संक्रमित मिले और 21 लोगों की मौत हुई। एक दिन पहले गुरुवार 10 जून को 388 कोरोना के नए संक्रमित मिले थे और 15 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। साथ ही शुक्रवार 11 जून को 1614 लोग स्वस्थ हुए। वहीं ब्लैक फंगस का भी हमला लगातार हो रहा है। अब तक विभिन्न अस्पतालों में 369 मामले दर्ज किए गए। इनमें अब तक 58 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। वहीं, 35 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

कुल एक्टिव केस 5277
उत्तराखंड में कोरोना के कुल एक्टिव केस 5277 रह गए हैं। कंटेनमेंट जोन भी 108 से घटकर 95 हो गए हैं। यहां एक तरीके से पूर्ण लॉकडाउन है। कोरोना कर्फ्यू की अवधि अब 15 जून की सुबह छह बजे तक है। सुबह आवश्यक वस्तुओं की दुकानें आठ बजे से लेकर सुबह 11 बजे तक खुल रही हैं। वहीं, अन्य दुकानों के लिए दिन तय किए गए हैं।

सर्वाधिक संक्रमित देहरादून जिले में मिले
उत्तराखंड में शुक्रवार 11 जून को किसी भी जिले में कोरोना के नए संक्रमितों का आंकड़ा दहाई से ऊपर नहीं पहुचा। सर्वाधिक नए संक्रमित देहरादून जिले में मिले। देहरादून में 93, नैनीताल में 7, हरिद्वार में 44, उधमसिंह नगर में 6, चमोली में 11, बागेश्वर में 15, रुद्रप्रयाग में 5, अल्मोड़ा में 13, पिथौरागढ़ में 37, पौड़ी में 9, टिहरी में 13, उत्तरकाशी में 8, चंपावत में 26 नए संक्रमित मिले। हालांकि सैंपलिंग भी कल की अपेक्षा कम हुई। कल 10 जून को 25538 सैंपल लिए गए थे। वहीं, 11 जून को 23234 लोगों के सैंपल लिए गए।

अब तक कुल 6909 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 336153 हो गई है। इनमें से 318235 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक प्रदेश में कुल 6909 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.06 फीसद पहुंच गई है। रिकवरी 94.67 फीसद है। वहीं, ब्लैक फंगस के विभिन्न अस्पतालों में अब तक 369 मामले सामने आए हैं। इनमें अब तक 58 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। वहीं, 35 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

पिछले सात दिन के आंकड़े
उत्तराखंड गुरुवार 10 जून को 388 कोरोना के नए संक्रमित मिले थे और 15 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। बुधवार नौ जून को 513 कोरोना के नए संक्रमित मिले और 22 लोगों की कोरोना से मौत हुई। मंगलवार आठ जून को 546 कोरोना के नए संक्रमित, सोमवार सात जून को 395 कोरोना के नए संक्रमित, रविवार छह जून को 446 नए कोरोना के संक्रमित, शनिवार पांच जून को 619 लोग, शुक्रवार चार जून को 892 लोग कोरोना के नए संक्रमित मिले थे। वहीं, सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। शनिवार 15 मई को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।

बढ़ी टीकाकरण की संख्या
उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो शुक्रवार 11 जून को 417 केंद्र में 43824 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। गुरुवार 10 जून को 467 केंद्रों में 48290 लोगों को, बुधवार नौ जून को 405 केंद्र में 38872 लोगों को, मंगलवार आठ जून को 438 केंद्र में 38993 लोगों को, सोमवार सात जून को 467 केंद्र में 24432 लोगों को, रविवार छह जून को 321 केंद्रों में 31185 लोगों, शनिवार पांच जून को 407 केंद्र में 34497 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए थे। कोवैक्सीन की उपलब्धता समाप्त होने के चलते 18 साल से लेकर 44 साल वालों को टीके की दूसरी डोज नहीं लग पा रही है।

95 स्थानों पर लॉकडाउन
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 95 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। संक्रमितों के लिहाज से ये संख्या घटती बढ़ती रहती है। यहां लॉकडाउन की स्थिति है। ऐसे स्थानों में सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक गतिविधियां प्रतिबंधित हैं। वहीं, लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। एक परिवार के एक सदस्य को आवश्यक वस्तु के लिए मोबाइल वेन तक जाने की अनुमति है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

CommentLuv badge

Most Popular

Recent Comments