एफ एन एन, देहरादून : शासन ने पद और वित्तीय अधिकारों के दुरुपयोग के आरोप में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता (यांत्रिक) सुरेश पाल को निलंबित कर दिया। विभाग के सचिव हरि चंद्र सेमवाल की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि पद का दुरुपयोग करने, नियमों का पालन न करने, उच्च अधिकारियों के आदेशों की अनदेखी करने और वित्तीय अधिकारों का दुरुपयोग करने के आरोप में उन्हें निलंबित किया गया है।