Friday, March 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
03
Krishan
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडदिल्ली-देहरादून शताब्दी ट्रेन के कोच में लगी भीषण आग, हर तरफ धुएं...

दिल्ली-देहरादून शताब्दी ट्रेन के कोच में लगी भीषण आग, हर तरफ धुएं का गुबार

एफएनएन, देहरादून : दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी ट्रेन के एक कोच में आग लग गई| आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है| किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है शताब्दी ट्रेन के एक कोच सी-5  में आग लगी| इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका गया है| बताया जा रहा है कि डोईवाला के क़रीब जंगल में आग लगी| ट्रेन का यह कोच हरिद्वार में ही खाली हो जाता है| हालांकि इस बात की जानकारी नहीं है कि फिलहाल कोच में कोई मौजूद था या नहीं| राहत की बात यह  रही कि इस घटना में किसी को चोट नहीं पहुचीं| इंजन से आठवें कोच में आग लगी थी| आग की लगने के बाद इस कोच को ट्रेन से अलग कर दिया गया|

इसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया| गार्ड की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है| इस कोच में 35 यात्री थे जिन्हें दूसरे कोच में शिफ्ट कर दिया गया| स्थिति सामान्य होने के बाद ट्रेन अपने गंतव्य की ओर चल पड़ी| बता दें कि शताब्दी ट्रेन के एक कोच सी-4  में यह आग लगी| घटना के दौरान इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका लिया गया| घटना घटना रायवाला और कांसरो रेंज के बीच हुई उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार के मुताबिक घटना कांसरो के पास हुई| दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन में लगी का कारण शार्ट सर्किट था | रेलवे के अधिकारी और  जीआरपी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

CommentLuv badge

Most Popular

Recent Comments