एफएनएन, बरेली : सहकार भारती की गुरुवार को अर्बन कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड में हुई वैठक में सहकारिता को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई। साधन सहकारी समिति जहाँ जहाँ बन्द हो चुकी हैं, उनको पुनः कैसे चलाया जाए, इस पर मंथन किया गया। सहकारिता के माध्यम से ग्रामीणों में छोटे छोटे उधोगों को चलाने, लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान कराने आदि विषय पर भी चर्चा हुई। बैठक में सहकार भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय पाचपोर, क्षेत्रीय संगठन मंत्री लक्ष्मण पात्रा, प्रदेश अध्यक्ष रमा शंकर जायसवाल, प्रदेश महामंत्री डॉक्टर प्रवीण जादोन, कार्यक्रम अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक बरेली के चेयरमैन बीरेन्द्र गंगवार उर्फ बीरू, सहकार भारती के प्रान्त प्रमुख ओमवीर, सचिव रमेश जैन, देवेन्द्र पटेल कई साधन सहकारी समिति, दुग्ध उत्पादन समिति, संघ,आदि के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, डायरेक्टर आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रतेश पाण्डेय ने किया।
