Thursday, April 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
spot_img
Homeराज्यउत्तर प्रदेशअब डिजिटल होगी दिवाली : 13 शहरों पर पटाखे वैन 

अब डिजिटल होगी दिवाली : 13 शहरों पर पटाखे वैन 

एफएनएन, लखनऊ  : पटाखों के शोर और प्रदूषण से खतरे को देखते हुए इस दीवाली को भी डिजिटल मोड़ पर मनाई जाएगी। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने प्रदूषण होने के चलते इस बार दिवाली पर पटाखे न जलाने को लेकर सख्त आदेश दिए है। एनजीटी के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत 13 शहरों में इस बार पटाखे नहीं जलाये जाएंगे। यूपी के मुरादाबाद,मुजफ्फरनगर, आगरा, वाराणसी, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, कानपुर नगर, लखनऊ, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बागपत और बुलंदशहर में पटाखे जलाने पर बैन लगा दिया गया है।

यूपी सरकार द्वारा आतिशबाजी की बिक्री और प्रयोग पर एनजीटी द्वारा दिए गए आदेश का तत्काल पालन करने और दिवाली मनाने के लिए डिजिटल/लेजर जैसी नई तकनीक का इस्तेमाल को बढ़ावा देने के निर्देश जारी किए गए हैं। अपर मुख्य सचिव ने सभी मंडलायुक्त और पुलिस आयुक्तों को ये निर्देश जारी कर दिये हैं।अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने यूपी के सभी मण्डलायुक्त, पुलिस आयुक्त लखनऊ एवं गौतमबुद्ध नगर, पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उप महानिरीक्षक परिक्षेत्र, जिला मजिस्ट्रेट, जनपदीय पुलिस उपमहानिरीक्षक/एसएसपी व एसपी को आवश्यक निर्देश जारी करते हुये एनजीटी के आदेश का अनुपालन किये जाने के निर्देश दिए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

CommentLuv badge

Most Popular

Recent Comments