Saturday, April 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयतुर्किये में फिर लगे भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 5.5...

तुर्किये में फिर लगे भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 5.5 रही तीव्रता

एफएनएन, दिल्ली : तुर्किये में शनिवार को एक बार फिर से भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। बता दें कि मध्य तुर्किये क्षेत्र में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया है। यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंपीय केंद्र (EMSC) ने यह जानकारी दी।

ईएमएससी के मुताबिक, भूकंप 10 किमी (6.21 मील) की गहराई पर था।

  • 50,000 से ज्यादा की मौत

तुर्किये और सीरिया में 6 फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अब तक 50,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्किये में अकेले 44,000 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

डिजास्टर एंड इमरजेंसी मैनेजमेंट अथॉरिटी (AFAD) ने बताया था कि भूकंप के कारण तुर्किये में शुक्रवार रात तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 44,218 हो गई।

  • 2020 में लगे थे 33,000 बार झटके

तुर्किये में हर दूसरे महीने भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं। 6 फरवरी को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था, इसके बाद कई बार यहां पर धरती हिल चुकी है। इस क्षेत्र को भूकंप के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक स्थानों में से एक माना जाता है।

तुर्किये के आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण (AFAD) के आंकड़ों के मुताबिक, साल 2020 में 33,000 से अधिक भूकंप की घटनाएं यहां देखने को मिली, जिनमें से 322 की तीव्रता 4.0 से ज्यादा मापी गई थी।

  • 2.5 करोड़ से ज्यादा लोग बीमार

तुर्किये और सीरिया में फरवरी की शुरुआत में आए विनाशकारी भूकंप की वजह से 2.5 करोड़ से ज्यादा लोगों की स्थिति खराब बताई जा रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने एक बयान में बताया था कि तुर्किये और सीरिया में 2.6 करोड़ लोगों को विभिन्न तरह की चिकित्सा की जरूरत है। इस पर तत्काल ध्यान दिया जाना चाहिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments