एफएनएन, लखनऊ: कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के साथ इनके बाकी नेता भी नरेद्र मोदी सरकार की नीतियों को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं। इसी बीच प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस को प्रदेश में भी घेरने की जोरदार तैयारी है। गांधी परिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तगड़ा झटका दिया है। ईडी ने यूपी में राजीव गांधी फाउंडेशन, राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट और इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट को आवंटित जमीन की जांच शुरू कर दी है। यूपी के सभी जिलों में संबंधित ट्रस्ट को आवंटित जमीन की तलाश की जा रही है। इसमें भी खासतौर से कांग्रेसी गढ़ माने जाने वाले अमेठी, सुल्तानपुर व रायबरेली में इस बिंदु पर जांच हो रही है। गांधी परिवार से जुड़ी सभी ट्रस्टों को आवंटित जमीन की जांच से दिल्ली से लेकर यूपी तक कांग्रेस पार्टी में हड़कंप मचा हुआ है। नौबत यहां तक आ पहुंची हैं कि यूपी कांग्रेस के नेताओं को मीडिया के सवालों का जवाब देते नहीं बन रहा है।
गांधी परिवार पर ED ने कसा शिकंजा, यूपी से दिल्ली तक हड़कंप
SPECIAL OFFERS IN GURUMAA ELECTRONICS
RELATED ARTICLES