एफएनएन, दिल्ली : संसद के मानसून सत्र का आज आठवां दिन है। राज्यसभा में इस बीच विपक्षी सांसदों के हंगामे का मुद्दा उठा। इसके बाद सभापति ने कहा कि कल ऊपरी सदन के लिए बहुत बुरा दिन था। उन्होंने हंगामा करने वाले आठ विपक्षी सांसदों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें एक हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया है। यानी वे एक हफ्ते तक सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इन सांसदों के नाम- डेरेक ओ ब्रायन, संजय सिंह, राजू सातव, केके रागेश, रिपुन बोरा, डोला सेन, सैयद नजीर हुसैन और एलमरन करीम हैं। इसके बाद विपक्ष के भारी हंगामे की वजह से राज्यसभा की कार्यवाही को 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
संजय सिंह समेत विपक्ष के आठ सांसद हफ्ते भर के लिए निल॔बित
SPECIAL OFFERS IN GURUMAA ELECTRONICS
RELATED ARTICLES