एफएनएन, देहरादून : उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को बड़ी राहत देते हुए अब यहां न्यूनतम दो दिन के लिए आने की बाध्यता समाप्त कर दी है। इतना ही नहीं, अब पर्यटकों को उत्तराखंड आने पर कोरोना टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट भी नहीं दिखानी होगी। शासन ने 19 सितंबर को प्रदेश में आने वाले पर्यटकों के लिए एक गाइडलाइन जारी की थी। इसमें कहा गया था कि उत्तराखंड घूमने आने वाले पर्यटकों को न्यूनतम दो दिन राज्य में रहना जरूरी होगा। इतना ही नहीं, उन्हेंं कोरोना टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट भी साथ में लानी होगी। ऐसा न करने पर उन्हें राज्य सरकार द्वारा चिह्नित लैब में कोरोना टेस्ट कराना होगा। रिपोर्ट आने तक उन्हेंं होटल में ही रुकने की बाध्यता थी। सरकार के इस आदेश का खासा विरोध भी हो रहा था। ऐसे में अब सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा।
उत्तराखंड में प्रवेश को अब कोरोना टेस्ट जरूरी नहीं, न्यूनतम दो दिन रहने की बाध्यता भी समाप्त
SPECIAL OFFERS IN GURUMAA ELECTRONICS
RELATED ARTICLES