एफएनएन, मध्य प्रदेश : आरपीएफ ने सोनागिरी रेलवे स्टेशन पर एक फर्जी आरपीएफ सिपाही को गिरफ्तार किया है, जो कि बाकायदा आरपीएफ की पूरी वर्दी और आई कार्ड के साथ सोनागिरी रेलवे स्टेशन पर पिछले 2 महीने से ड्यूटी कर रहा था। सूचना मिलने पर झांसी की आरपीएफ की टीम ने घेराबंदी करते हुए फर्जी आरपीएफ के सिपाही को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। फर्जी सिपाही के पास से आरपीएफ का बैज, बैरेट कैप और बेल्ट भी बरामद हुई। इस फर्जी आरपीएफ सिपाही का नाम पुष्पेंद्र सिंह अहिरवार है जो मूल रूप से दतिया जिले के बरौनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव का रहने वाला है। पुष्पेंद्र ने मन पसन्द लड़की से शादी करने के सपने को पूरा करने के लिए जुर्म का रास्ता अख्तियार किया। पुष्पेंद्र के हाथ मनपसंद प्रेमिका तो नहीं लगी, लेकिन वह सलाखों के पीछे जरूर पहुंच गया।
प्रेमिका को पाने के लिए बना फर्जी सिपाही
SPECIAL OFFERS IN GURUMAA ELECTRONICS
RELATED ARTICLES