एफएनएन, बरेली : श्रीराममूर्ति अस्पताल के कोविड वार्ड में लगे पंखे में शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गई। इससे वहां भर्ती मरीजों में भगदड़ मच गई। जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया। बता दें कि अस्पताल के कोविड वार्ड में कोरोना संक्रमित कई मरीज भर्ती हैं। शुक्रवार सुबह अचानक पंखे में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। वार्ड में बहेड़ी इंस्पेक्टर, क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर और एक पत्रकार के अलावा करीब 100 मरीज हैं। घटना का वीडियो बनाकर एक मरीज ने सोशल मीडिया पर वायरल भी किया। वीडियो में मरीज ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए है। वीडियो के जरिए बताया गया है कि आग लगने के बाद वार्ड में धुंआ भर जाने से पूरी तरह अंधेरा छा गया। अस्पताल प्रशासन को सूचना देने के बाद भी वहां कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा। संक्रमितों के जरिए ही आग पर काबू पाया गया।
श्रीराममूर्ति अस्पताल के कोविड वार्ड में सुलगी आग
SPECIAL OFFERS IN GURUMAA ELECTRONICS
RELATED ARTICLES