Thursday, April 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
spot_img
Homeराज्यउत्तराखंडतुलसी धाम में लगा निशुल्क नेत्र शिविर, 500 मरीजों का चेकअप, 125...

तुलसी धाम में लगा निशुल्क नेत्र शिविर, 500 मरीजों का चेकअप, 125 को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया

एफएनएन, रुद्रपुर : ग्राम मलसा में तुलसी धाम सेवा समिति की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी निशुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया गया। श्री राम आई केयर सेंटर के एमडी वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉक्टर अशोक गर्ग ने अपनी टीम के साथ सेवाएं देते हुए मरीजों का चेकअप किया । 14वे नेत्र शिविर का उद्घाटन समाजसेवी दीपक अबरोल और साहिल धमीजा ने किया । शिविर में आसपास एवं दूरदराज से आए लगभग 500 मरीजों के नेत्रों का निशुल्क परीक्षण किया गया, जिसमें से 125 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया।

जिनके ऑपरेशन डॉक्टर अशोक गर्ग द्वारा 10 व 12 दिसंबर को श्रीराम आई के सेंटर में किए जाएंगे। इस मौके पर श्री तुलसी धाम सेवा समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि डॉ अशोक गर्ग को सम्मानित कर उनका आभार प्रकट किया गया। श्री गुरु महाराज जी ने सभी को आशीर्वाद दिया व शिविर को सफल बनाने की प्रेरणा दी ।

इस मौके पर अभिषेक शुक्ला, विजय पांडे, सोनिया मेसी, पूर्वी गुप्ता, चंद्रपाल, सतीश गंगवार, सुभाष, अनीता, सौम्या, शरमीन, गौतम, छाया, विष्णु संजीव कामरा, हरीश मुंजाल, राजकुमार हुडिया, डिंपल बंगा, सागर घई, हरभगवान रहेजा, रामेश्वर दयाल, वेद प्रकाश खुराना, हरीश बांगा, विपिन बागा, रवि चावला, सुरेंद्र खुराना, अनिल अनिल बांगा, लक्ष्मण बांगा, राजू चावला, वीरेंद्र गम्भीर, सूरज गंभीर, राज किशन खुराना, राजेश कामरा, विनोद नरूला, सनी शर्मा, राज गगनेजा, नरेंद्र ठुकराल, अशोक परुथी, बिट्टू मक्कड़, कुणाल बांगा, अशोक ढंगा, पंकज गांधी, सजल अनेजा व श्री तुलसी धाम सेवा समिति के सदस्य मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments