Friday, April 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
spot_img
Homeराज्यउत्तराखंडपहाड़ के मेडिकल कालेज को सरकार का बड़ा तोहफा, मेडिकल फैकल्टी को...

पहाड़ के मेडिकल कालेज को सरकार का बड़ा तोहफा, मेडिकल फैकल्टी को मिलेगा 50 प्रतिशत अतिरिक्त भत्ता

एफएनएन, देहरादून : उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में स्थित राजकीय मेडिकल कालेज अब फैकल्टी की समस्या से नहीं जूझेंगे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत की पहल पर राज्य सरकार ने मेडिकल कॉलेजों में नियमित एवं संविदा पर तैनात मेडिकल फैकल्टी को उनके वेतनमान के सापेक्ष 50 प्रतिशत अतिरिक्त भत्ता देने का निर्णय लिया है, जिसका शासनादेश शीघ्र जारी कर दिया जाएगा। राज्य सरकार के इस फैसले से पर्वतीय क्षेत्रों में राजकीय मेडिकल कालेजों को आवश्यकतानुसार फैकल्टी मिल सकेगी।

  • वेतनमान के सापेक्ष दिया जाएगा 50 प्रतिशत अतिरिक्त भत्ता

प्रदेश सरकार सूबे में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण एवं विस्तार के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसी क्रम में राज्य कैबिनेट ने पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।

सरकार के इस निर्णय के तहत पर्वतीय जनपदों के मेडिकल कॉलेजों में नियमित एवं संविदा पर तैनात मेडिकल फैकल्टीज को उनके वेतनमान के सापेक्ष 50 प्रतिशत अतिरिक्त भत्ता दिया जाएगा।

जिससे फैकल्टी की कमी से जूझ रहे मेडिकल कालेजों को बड़ी राहत मिलेगी।

  • फैकल्टी की कमी से जूझ रहे मेडिकल कालेज

राज्य के पर्वतीय जनपदों में स्थित मेडिकल कालेज शुरू से ही प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भारी कमी से जूझ रहे हैं। यहां विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरने के लिए हर बार साक्षात्कार तो किया जाता है, लेकिन सेलेक्शन के बावजूद अधिकतर विशेषज्ञ चिकित्सक इन कालेज में योगदान नहीं देते हैं।

  • अतिरिक्‍त भत्‍ता देने का प्रस्‍ताव कैबिनेट में रखा

मेडिकल फैकल्टी की इसी कमी को दूर करने के लिये सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने एक नया विकल्प राज्य सरकार के समक्ष रखा। जिस पर उन्होंने श्रीनगर, अल्मोड़ा तथा पिथौरागढ़ के राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए मेडिकल फैकल्टी को वेतनमान के सापेक्ष 50 प्रतिश अतिरिक्त भत्ता देने का प्रस्ताव कैबिनेट में रखा।

  • शासनादेश शीघ्र जारी होने की उम्मीद

राज्य कैबिनेट ने डा रावत के प्रस्ताव पर अपनी सहमति देते हुए इसे सराहनीय पहल बताया। कैबिनेट की स्वीकृति के बाद विभागीय मंत्री डा रावत ने इस प्रस्ताव को स्वीकृत करते हुये विभागीय अधिकारियों को शीघ्र शासनादेश जारी करने के निर्देश दे दिये हैं। जिसका शासनादेश शीघ्र जारी होने की उम्मीद है।

  • बनाया जाएगा कार्पस फंड

राज्य कैबिनेट द्वारा स्वीकृत प्रस्ताव के अनुसार मेडिकल फैकल्टी को मिलने वाला 50 प्रतिशत अतिरिक्त भत्ता मेडिकल टीचर्स डिफिसेंसी कॉम्पेन्सेटरी स्कीम के अंतर्गत दिया जाएगा। जिसके लिए संबंधित विभाग में एक कॉर्पस फंड बनाया जाएगा, जिसका संचालन संबंधित कालेज के प्राचार्य की ओर से किया जाएगा।

  • नहीं देय होगा डिफिकल्ट हिल एरिया एलाउंस

मेडिकल फैकल्टी को 50 प्रतिशत अतिरिक्त भत्ता मिलने पर पूर्व में स्वीकृत 20 प्रतिशत डिफिकल्ट हिल एरिया एलाउंस देय नहीं होगा। विभाग को उम्मीद है कि इस नई पहल से पहाड़ के मेडिकल कॉलेजों में लंबे समय से चली आ रही फैकल्टी की कमी दूर हो सकेगी।

इस संबंध में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने कहा कि लंबे समय से पर्वतीय क्षेत्र के मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी की कमी महसूस की जा रही थी। जिसके मद्देनजर एक नई पहल शुरू की गई है। जिसको राज्य कैबिनेट से मंजूरी के बाद लागू किया जा रहा है। निश्चित तौर पर आने वाले समय में इस नई पहल का लाभ वहां के मेडिकल छात्रों को पर्याप्त फैकल्टी के रूप में मिल सकेगा। इस पहल के लिए मुख्यमंत्री सहित कैबिनेट के समस्त सदस्यों का आभार।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments