Thursday, April 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
spot_img
Homeआस्थागुरु परब पर सुल्तानपुर लोधी में निकला विशाल नगर कीर्तन

गुरु परब पर सुल्तानपुर लोधी में निकला विशाल नगर कीर्तन

  • पूरे नगर में घूमी हजारों की संगत, वाहे गुरू के नारों से गूंजता रहा आसमान 

एफएनएन, सुल्तानपुर लोधी। पहली पादशाही साहिब श्री गुरु नानक देव जी के 551वें प्रकाश पर्व के अवसर पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्र-छाया और पंच प्यारों के नेतृत्व में शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से रविवार को सिख धर्म के उद्गम स्थल गुरुद्वारा श्री संत घाट साहिब से गुरुद्वारा श्री बेर साहिब तक विशाल नगर कीर्तन निकाला गया।

नगर कीर्तन का शुभारंभ फूलों से सजी सुनहरी पालकी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप को विराजमान कर किया गया। विशाल नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री संत घाट से आरंभ होकर उधम सिंह चौक, तलवंडी चौक, आर्य समाज चौक, चौक चेलिया, रेलवे रोड, पुरानी दाना मंडी, गुरु बाजार, सदर बाजार, खालसा कॉलेज रोड, बेबे नानकी चौक से होते हुए गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में पहुंच कर संपन्न हुआ।

जगह-जगह पर पुष्प वर्षा से हुई शानदार अगवानी

इससे पूर्व गुरूद्धारा बेर साहिब में सैकड़ों सिख संगत ने अरदास की। नगर कीर्तन में सतनाम श्री वाहेगुरु के सामूहिक जाप और ” जो बोले सो निहाल ” नारों से पावन नगरी सुल्तानपुर लोधी गुरुमयी हो उठी । मीरी पीरी गतका क्लब द्वारा खालसाई खेल गतका की शानदार प्रस्तुति दी गई। नगर कीर्तन के दौरान हाथी पर सवार निहंग बच्चों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहे । विशाल नगर कीर्तन में क्षेत्र की धार्मिक जत्थेबंदियों की ओर से जगह-जगह  संगत पर पुष्प वर्षा की गई। लंगर भी लगाए गए।

कोरोना भूले, नेताओं का पूरे समय रहा जमावड़ा

सांसद जसबीर सिंह डिंपा, विधायक नवतेज सिंह चीमा, पूर्व वित् मंत्री पंजाब डा उपिंदरजीत कौर, मिल्कफेड के चेयरमैन कैप्टन हरमिंदर सिंह, मैनेजर जरनैल सिंह बूले, सुरजीत सिंह ढिल्लों, गुरजंट सिंह, गुरदयाल सिंह,, नगर कौंसल के पूर्व प्रधान अशोक मोगला , समाज सेवक अमित कुमार रिंकू , बलजिंदर सिंह, एस.एच.ओ सरबजीत सिंह, तेजवंत सिंह , फौजी बक्शीश सिंह, शमशेर सिंह, सतिंदर सिंह इत्यादि बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए। कोरोना महामारी को भूलकर हज़ारों की संगत नगर कीर्तन में शामिल हुई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

CommentLuv badge

Most Popular

Recent Comments