Saturday, April 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
spot_img
Homeराज्यउत्तराखंडकांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष बने हिमांशु गाबा, बड़ा सवाल-प्रमोशन या डिमोशन

कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष बने हिमांशु गाबा, बड़ा सवाल-प्रमोशन या डिमोशन

एफ़एनएन, रुद्रपुर : कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हिमांशु गाबा को ऊधमसिंह नगर जिले का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। बड़ा सवाल यह है कि आखिर पार्टी ने उनका प्रमोशन किया है या फिर डिमोशन। हिमांशु की मानें तो पार्टी में छोटा या बड़ा पद नहीं होता, सेवा की भावना होनी चाहिए और वह संगठन के लिए कार्य करते रहेंगे हालांकि पार्टी में चर्चा गर्म है कि आखिर हिमांशु गाबा को क्या सोचकर कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दे दी गई। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव सिर पर है पर कांग्रेस में संगठन नाम की कोई चीज नहीं है। जिले में कांग्रेस का संगठन नजर नहीं आता। जिलाध्यक्ष बनने के बाद से ही सोनू शर्मा ने संगठन में कोई रुचि नहीं दिखाई, यही कारण रहा कि कांग्रेस संगठन संगठनात्मक रूप से कमजोर रही। ऐसा तमाम मौको और धरना प्रदर्शन के दौरान भी देखा जाता है। हिमांशु गाबा पूर्व में रुद्रपुर महानगर के अध्यक्ष रह चुके हैं। उनके स्थान पर जगदीश तनेजा की तैनाती के बाद प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने हिमांशु की नाराजगी को देखतेेे हुए उन्हें प्रदेश महासचिव का पद देकर सम्मान से नवाजा था, लेकिन सोनू शर्मा की निष्क्रियता को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने हिमांशु गाबा को अब कार्यकारी जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है। बड़ा सवाल यह है कि आखिर इसे हिमांशु बाबा का प्रमोशन माना जाए या फिर डिमोशन। पार्टी के भीतर यह चर्चाएं खांसी गरम हैं हालांकि हिमांशु को बधाई देने वालों का सिलसिला शुरू हो गया है। हिमांशु भी बधाइयां लेते फूले नहीं समा रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

CommentLuv badge

Most Popular

Recent Comments