Wednesday, June 7, 2023
03
WhatsAppImage2023-01-25at25116PM
KrishnaHospital20x101
previous arrow
next arrow
Shadow
spot_img
Homeलाइफ स्टाइलघर से छिपकली भगाने का घरेलू नुस्खा

घर से छिपकली भगाने का घरेलू नुस्खा

एफएनएन, नई दिल्ली: अधिकतर हर घर के अंदर छिपकली का होना आम बात है। छिपकली अगर खाने-पीने की चीजों में गिर जाए तो वह जहरीला हो जाता है। अगर आप भी घर की दीवारों पर इधर-उधर भागने वाली छिपकली से परेशान आ चुके हैं तो ये घरेलू उपाय आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं। तो आइये जानते हैं कि वह कौन सा तरीका है जिसके इस्तेमाल के बाद बाद आप हमेशा के लिए छिपकलियों से छुटकारा पा सकते हैं।

chipkali (1)

ऐसे तैयार करें नुस्खा

सबसे पहले एक लोटे में एक गिलास पानी में दो से तीन चम्मच डेटाॅल लिक्विड डाल दें और इसमें एक चम्मच प्याज का रस डालने के बाद नीबू का रस एक से दो चम्मच इन चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इस मिश्रण को किसी स्प्रे बोतल में भर लें। इसके बाद जहां ज्यादा छिपकलियां आती हों वहां पर इसके स्प्रे कर दें। इस स्प्रे को आप छिपकली के ऊपर भी स्पे्र कर सकते हंै। एक दिन में करीब 3 से 4 बार स्प्रे करें। आपको छिपकलियां घर में नजर नहीं आएंगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments