Thursday, April 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
spot_img
Homeराज्यउत्तराखंडकिराया वृद्धि को लेकर व्यापारियों में नगर निगम के खिलाफ आक्रोश

किराया वृद्धि को लेकर व्यापारियों में नगर निगम के खिलाफ आक्रोश

एफएनएन, रुद्रपुर : नगर निगम द्वारा दुकानों के किराए में की गई कई गुना वृद्धि के खिलाफ व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त हो गया है। आज व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा की अध्यक्षता में व्यापारियों की बैठक पांच मन्दिर के पास निगम की दुकानों के प्रांगण परिसर में आयोजित हुई। जिसमें सभी ने एक स्वर से निगम द्वारा की गई किराया व्रद्धि का विरोध किया, साथ ही आंदोलन करने की रणनीति बनाई। जुनेजा ने कहा कि निगम प्रशासन मनमानी पर उतर आया है और हर जगह व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहा है इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जुनेजा कहा कि निगम को दुकानों के किराए में की गई वृद्धि को वापस लेना होगा और व्यापारियों के साथ बैठक कर मामले का उचित समाधान निकालना होगा नही तो व्यापारी समाज निगम के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होगा।उन्होंने कहा भी कहा कि इस संदर्भ में व्यापारियों का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिलेगा यदि मामले का उचित समाधान नहीं निकला तो व्यापारी कुमाऊं आयुक्त से भी मुलाकात कर वार्ता करेंगे। कहा कि निगम प्रशासन की मनमानी किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी । इस मौके कई व्यापारी नेताओं ने संबोधित किया और निगम के खिलाफ रोष जताया। इस दौरान व्यापार मंडल महामंत्री हरीश अरोरा, संजीव पुजारा ,बाबू अहमद, दर्शन सिंह ,पंकज सुखीजा, प्रकाश भारद्वाज, मदन, प्रीतम, राकेश, रमेश ,सचिन अनेजा, मनीष, सूरज बांगा, हरपाल सिंह, विकास जल्होत्रा, कर्म पाल सिंह, गुलशन बजाज, सुरेंद्र कुमार, इंदर लाल, विजय पत्र, अनिल भट्ट, सुरेंद्र सिंह, राजकुमार ,गुलशन आदि सहित दर्ज़नो व्यापारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

CommentLuv badge

Most Popular

Recent Comments