Friday, March 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
03
Krishan
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडनैनीताल के ग्रामीण इलाकों में किया जायेगा कोविड-19 वैक्सीनेशन

नैनीताल के ग्रामीण इलाकों में किया जायेगा कोविड-19 वैक्सीनेशन

एफएनएन, हल्द्वानी : जिलाधिकारी  धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि जनपद में शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों मंे 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगो को कोविड -19 वैक्सीनेशन कराने हेुत मोबाईल टीमें लगा दी गई है तांकि सभी लोगो का कोविड टीकाकरण हो सके। वैक्सीनेशन हेतु ब्लाकवार माइक्रोप्लान के तहत रोस्टर के अनुसार टीमें लगाई गई है। मोबाईल टीमों द्वारा 45 वर्ष से ऊपर के लोगो का वैक्सीनेशन किया जायेगा।
इन्सीडेन्ट कमांडर/ मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने बताया कि जनपद में मोबाईल टीमों द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु रोस्टर के अनुसार विकास खण्ड हल्द्वानी में 09 जून को एडब्लू मंडी गेट में, 10 जून को प्राइमरी उत्तर उजाला में, 11 जून को बद्रीपुरा काठगोदाम में, 12 जून को नई बस्ती में इसी तरह विकास खण्ड रामनगर में 09 जून को जीआईसी ढिकुली में, 10 जून को में जीआईसी में ढेला में, 11 जून को जीआईसी थारी में, 12 जून को प्राइमरी स्कूल उदयपुरी बन्दोबस्ती, 14 जून को प्राइमरी स्कूल टेडा में इसी तरह रामगढ में 10 जून को पंचायत घर खमोली मेें, 14 जून को पंचायत घर छीनी में, 17 जून को जीआईसी जौरासी में, 19 जून को पंचायत घर सुयलगढ़ में, 09 जून को प्राइमरी स्कूल सतोली में, 11 जून को प्राइमरी सिनोली में, 12 जून प्राइमरी स्कूल सतबुगा में, 15 जून को प्राइमरी स्कूल गल्ला में, 16 जून को प्राइमरी स्कूल काफली में, 18 जून को प्राइमरी स्कूल तल्ला सूपी में, 21 जून को प्राइमरी स्कूल ढोकानेधार में, इसी तरह भीमताल के 10 जून व 11 जून को ग्राम पंचायत बजून में, 14 जून व 15 जून को प्राइमरी स्कूल खमारी में, 17 जून को ग्राम पंचायत अधौडा में, 18 जून व 21 जून को ग्राम पंचायत थेपला में, 22 जून को प्राइमरी स्कूल जलाल गांव में, 09 जून को प्राइमरी स्कूल चोरलेख में, 10 जून को पंचायत घर सुन्दरखाल में, 11 जून को प्राइमरी स्कूल सुनकिया में , 12 जून को प्राइमरी स्कूल कनारखा में, 14 जून को प्राइमरी स्कूल हरिनगर अशकोरा गुलजार में , 15 जून को प्राइमरी स्कूल अघरिया में, 16 जून को प्राइमरी स्कूल दानी तल्ला में, 17 जून को प्राइमरी स्कूल कल्पताल में, इसी तरह बेतालघाट में 9 जून को प्राइमरी स्कूल तिवारी खोल में, 09 पंचायत घर सूखा में, 10 जून को सब सेन्टर तिवारी गांव में, 10 जून को जू.हा. हरिनगर में, 11 जून को पंचायत घर में, 11 जून को जीआईसी ठाइखेत में, 12 जून को जू.हा. सोनाली में, 12 जून को जू.हा. बजइडी में 14 जून को जू.हा. नैनीचैक में, 14 जून को प्राइमरी स्कूल पानकटरा में, 15 जून को जू.हा. घंघरेटी व बारगल में, 16 जून को जितुआ पीपल व जोग्यारी में, 17 जून को कांडा व जू.हा. खलाड में, 18 जून को मल्लीपाली व प्राइमरी स्कूल निग्लाट में, 19 जून को प्राइमरी स्कूल डाबर जोशीखोला व पंगुट में, 21 जून को प्राइमरी स्कूल उलगोर व जख में, 22 जून को जीआईसी लोहाली में, 23 जून को पंचायत घर मल्ला वर्धो में, 23 जून को प्राइमरी स्कूल घुना में, 24 जून को प्राइमरी स्कूल अमल व जीआईसी ऊचाॅकोठ में, 25 जून को तल्ली सेठी व प्राइमरी स्कूल सनगांव-बसगाॅव में, 26 जून को जीआईसी गरजोली व प्राइमरी स्कूल हली हर्तापा में, 28 जून को चंद्रकोट धुरा व प्राइमरी स्कूल धारी खैरनी में, 29 जून को प्राइमरी स्कूल घोड़िया हलसो व पंचायत घर खैराली बुंगा में, 30 जून को प्राइमरी मल्ली सेठी व जीआईसी हलसो कोरड, इसी तरह हल्द्वानी के 09 जून को जीएचएस घोडानाला में, 10 जून, 11 जून व 12 जून को जीआईसी खुरियाखत्ता में, 14 जून, 15 जून व 16 जून को हाट कालिका तिवारी नगर बिन्दुखत्ता में, तथा कोटाबाग में 09 जून को पंचायत घर नाथू नगर में, 10 जून को प्राइमरी स्कूल स्यात में, 11 जून को प्राइमरी स्कूल बधानी में, 12 जून को प्राइमरी स्कूल बंासी में, 15 जून को प्राइमरी स्कूल सौड में, 16 जून को प्राइमरी स्कूल बगड में, 17 जून को अमगढी में, 18 जून को जीएच स्कूल डाॅन परैवा, 19 जून को सनारा में तथा 20 जून को प्राइमरी स्कूल रियार में इसी तरह ओखलकाण्डा में मोबाईल वैक्सीनेशन 09 जून को प्राईमरी स्कूल गौनियारों में मोबाईल वैक्सीनेशन किया जायेगा।
जिलाधिकारी  गर्ब्याल ने लोगो से कोविड वैक्सीन लगाने की अपील की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

CommentLuv badge

Most Popular

Recent Comments