Tuesday, April 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
spot_img
Homeआस्था22 सितंबर से होगा प्रभु श्री राम की लीला का मंचन

22 सितंबर से होगा प्रभु श्री राम की लीला का मंचन

एफएनएन, रुद्रपुर: श्री शिव नाटक क्लब के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रभु श्री राम जी की लीला का मंचन 22 सितंबर 2022 से श्री रामलीला ग्राउंड इंदिरा कॉलोनी में किया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में आज प्रातः श्री शिव मंदिर में विधिवत रूप से श्री राम एवं हनुमान जी के ध्वज की पूजा पंडित शिवम शर्मा द्वारा करवाई गई। उपरांत ध्वज यात्रा गली नंबर एक से होकर सारी गलियों का भ्रमण करती हुई श्री रामलीला मैदान में पहुंची, वहां पर विधिवत रूप से ध्वज की पूजा की गई और दोनो ध्वज रामलीला मंच पर ध्वज स्थापित किये गए और सभी कलाकारों एवं पदाधिकारियों द्वारा प्रभु श्री राम की लीला का मंचन मर्यादा में रहकर एवं पूर्ण अनुशासन के साथ करने का संकल्प लिया गया।

श्री शिव नाटक क्लब के अध्यक्ष जगदीश सुखीजा ने बताया कि प्रभु श्री राम जी की लीला का मंचन 22 सितंबर से  प्रतिदिन रात्रि 8:30 से श्री रामलीला मैदान इंदिरा कॉलोनी में किया जाएगा। उन्होंने सभी राम भक्तों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर प्रभु श्री राम जी की लीला का मंचन देखें , धर्म लाभ उठाएं और पुण्य के भागी बने।

इस अवसर पर शिव नाटक क्लब के सरपरस्त पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ,समाजसेवी संजय ठुकराल ,हरबंस लाल ठुकराल, इंद्रजीत सिंह, अध्यक्ष श्री जगदीश सुखीजा महामंत्री राजू भुसरी, राकेश छावड़ा ,कोषाध्यक्ष बबलू घई, निर्देशक नरेश घई, जौली कक्कड़ , जीतू गुलाटी ,,उपाध्यक्ष बिट्टू अरोरा, अवतार सिंह खुराना, मंत्री भारत भूषण हुडिया, विजय परुथी,प्रचार मंत्री जगमोहन अरोरा, यशपाल गुलाटी,रमेश गुलाटी सन्नी घई,हरीश जुनेजा, चिराग जुनेजा,रवि कक्कड़, राजीव भसीन ,प्रवीण बत्रा,राजदीप बठला,मनोज बठला ,पुष्कर नागपाल,निखिल अग्रवाल,अक्षत छाबड़ा ,अमर परुथी, विशांत भसीन, चेतन खनिजों,गौरव गांधी ,आदित्य अरोरा ,अरुण अरोरा, अनमोल अरोरा प्रशांत बत्रा  , प्रवीण ठुकराल, अनिल अरोरा टीटू आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

CommentLuv badge

Most Popular

Recent Comments