Friday, March 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
03
Krishan
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यदिल्लीदिल्ली में कोरोना के 82 दिनों में सबसे कम मामले, एक दिन...

दिल्ली में कोरोना के 82 दिनों में सबसे कम मामले, एक दिन में 60 कोविड मरीजों की मौत

एफएनएन, नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस की रफ्तार लगातार कम हो रही है. पिछले 24 घंटों में कोविड के 414 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 60 मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या 15 मार्च के बाद सबसे कम है. इस समय 6731 उपचाराधीन मरीज हैं. दिल्ली में अब कुल मामलों की संख्या 14,28,863 हो गई है. अब तक 24,557 मरीजों की मौत हुई है.हालांकि दिल्ली में रियायतों के साथ लॉकडाउन आगे बढ़ा दिया गया है.

दिल्ली में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 1683 मरीज इस महामारी को हराकर अपने घर लौटे हैं. अब तक कुल 13,97,575 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 77,694 कोरोना टेस्ट हुए. अब तक कुल 1,96,81,458 टेस्ट किए जा चुके हैं. रिकवरी रेट 97.81 फीसदी है. दिल्ली का डेथ रेट 1.72 प्रतिशत और पॉजिटिविटी रेट 0.53 फीसदी है.

गौरतलब है कि दिल्ली में 7 जून (सोमवार ) से क्या खुलेगा और क्या नहीं खुलेगा, इसको लेकर बहुत भ्रम की स्थिति बन रही है इसलिए जान लें कि दिल्ली सरकार के औपचारिक आदेश के मुताबिक सोमवार से क्या खुलेगा और क्या नहीं खुलेगा. बाजार, मॉल, शॉपिंग कॉम्पलेक्स (ऑड-ईवन के आधार पर सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक) खुलेंगे. स्टैंड अलोन दुकानें और आस-पड़ोस की दुकानें रोजाना खुलेंगी.

प्राइवेट दफ्तर अपनी 50 फीसदी क्षमता के साथ सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुलेंगे. सरकारी दफ्तर भी खुलेंगे. क्लास-1 अफसर 100 फीसदी क्षमता और बाकी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करेंगे. 50 फीसदी क्षमता के साथ मेट्रो का संचालन भी किया जाएगा. ई-कॉमर्स कंपनियां घर पर सामान डिलीवर कर सकती हैं. जिम, स्पा, सैलून, एंटरटेनमेंट पार्क, वाटर पार्क, पब्लिक पार्क और गार्डन, असेंबली हॉल, ऑडिटोरियम, साप्ताहिक बाजार, एजुकेशनल और कोचिंग इंस्टीट्यूट, सिनेमा और थिएटर, रेस्टोरेंट और बार, बार्बर शॉप, ब्यूटी पार्लर और स्विमिंग पूल नहीं खुलेंगे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

CommentLuv badge

Most Popular

Recent Comments