एफएनएन. मीरगंज, बरेली। भैंसों को पानी पिलवाकर घर के बाहर बांध रही चुरई दलपतपुर की गरीब बेवा शहीदन को महिला को गांव के ही सलीम मोहम्मद ने अपने बेटे निसार मोहम्मद की मदद से लाठी-डंडों से पीटा। विरोध करने पर गालीगलौच की। बेटी आसमीन बचाने आई तो उसे भी पीट दिया। दबंग बाप-बेटे की पिटाई से दोनों घायल हो गईं। बेवा का कहना है कि गांव वाले बचाने नहीं आते तो हमलावर मां-बेटी को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार ही डालते। पुलिस ने शहीदन की तहरीर पर आरोपी बाप-बेटे के विरुद्ध आईपीसी की दफा 323, 504 के तहत एनसीआर दर्ज कर ली है।