Thursday, March 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
03
Krishan
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंड11 दिसंबर को होगा सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन

11 दिसंबर को होगा सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन

एफएनएन, रूद्रपुर : लघु उद्योग व्यापार मण्डल ट्रांजिट कैम्प एवं सर्व समाज कल्याण समिति रुद्रपुर द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन आगामी 11 दिसंबर को किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए संगठन के अध्यक्ष संजीव गुप्ता एवं मुख्य सहयोगी ओर समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने बताया कि 11 दिसंबर को सुबह 10 बजे गल्ला मंडी रुद्र‌पुर से सभी वर पक्ष की बारात प्रारंभ होकर भगत सिंह चौक, डीडी चौक, किच्छा बाईपास मार्ग झील होते हुए ट्रांजिट कैंप के फुटबाल मैदान पहुंचेगी। जहाँ पर समिति के सदस्यों द्वारा बारात‌ का स्वागत एवं खाने की व्यवस्था की गयी है।

उन्होंने बताया जयमाला एवं फेरे की व्यवस्था गायत्री परिवार रुद्रपुर के द्वारा की जायेगी। गुप्ता ने बताया कि समस्त रस्मों के पूरा होने के बाद गृहस्थी के सामान के साथ कन्याओं को विदा किया जायेगा ताकि वह सुखमय गृहस्थ जीवन जी सके। इस कार्यक्रम में मुख्य सहयोगी के रूप में उत्तम दत्ता, भारत भूषण चुघ सोनू,श्री बाला जी मंडल, गायत्री परिवार, सुन्दर कांड महिला मंगल दल के अलावा तमाम सामाजिक एवं जनप्रतिनिधि, ,मेयर रामपाल, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, , डा. राजेन्द्र कौशिक एवं कैम्प के व्यापारियों का सहयोग प्राप्त हुआ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments