Friday, March 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
03
Krishan
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडकमीशनखोरी की भेंट चढ़ी इस सड़क से अफसरों ने भी आंखें फेरी,...

कमीशनखोरी की भेंट चढ़ी इस सड़क से अफसरों ने भी आंखें फेरी, लोगों का गुस्सा भड़का, प्रदर्शन, जाम

  •  दो हाईवे नैनीताल और बरेली को जोड़ती है यह सड़क
  •  लोग बोले, सड़क बन जाए तो शहर को मिलेगी जाम से मुक्ति

एफएनएन, रुद्रपुर : औद्योगिक नगरी रुद्रपुर में एक सड़क ऐसी भी है जो अपनी दुर्दशा की खुली कहानी बयां कर रही है, लेकिन इस पर न तो अफसरों का ध्यान है और न ही जनप्रतिनिधियों का। यह सड़क सिडकुल को किच्छा से कनेक्ट कर दी। भारी वाहनों की आवाजाही यहां से देखी जा सकती है, आए दिन दुर्घटनाएं होना भी आम बात है। इसी को लेकर आज लोगों का गुस्सा सामने आ गया। लोगो ने शासन और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रोड जाम कर दिया। बाद में जाम खुला तो धूल का गुबार साफ देखा जा सकता था। आपको बता दें कि तत्कालीन मुख्य सचिव राकेश शर्मा के कार्यकाल में यह रोड कमीशनखोरी की भेंट चढ गया, लगातार मीडिया इस पर सवाल उठाता रहा लेकिन न तो जनप्रतिनिधि और न ही अधिकारियों ने कोई ध्यान दिया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह रोड दो हाईवे को जोड़ता है। नैनीताल और बरेली हाईवे इससे जुड़ते हैं। अगर यह रोड बन जाता है तो सिडकुल में नो एंट्री के चलते फंसे रहने वाले बहन को भी छुटकारा मिलेगा और शहर को भी जाम से मुक्ति मिल सकेगी। बावजूद इसके प्रशासन का ध्यान न देना सवालों के कटघरे में खड़ा करता है। प्रदर्शन करने वालों में देवेंद्र शाही सचिन चड्डा, अवनींद्र कुमार, अरविंद सिंह, किशोर, राजेश पुंशी, आफताब अहमद, महेंद्र सिंह, प्रताप नारायण सिंह, धीरेंद्र शाही, प्रेम नारायण श्रीवास्तव, अजय विक्रम सिंह, प्रशांत शाही, रमेश चंद्र, संतोष ठाकुर ग्राम प्रधान आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments