एफएनएन, नानकमत्ता : एन एस एस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान रैली निकाली गई । नानकमत्ता -श्री गुरु नानकदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनएसएस इकाई के स्वयंसेवियों ने आज एक दिवसीय शिविर में कार्यक्रम अधिकारी डॉ इन्दुवाला के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता की उसके बाद नगर के मार्ग एवं आसपास जाकर स्वच्छता करते हुए लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया और प्लास्टिक एवं प्लास्टिक के बैग के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सीता मेहता ने कहा कि स्वच्छता मन मस्तिष्क को भी पवित्र करती है।कार्यक्रम अधिकारी डॉ इंदुवाला ने कहा कि एन एस एस स्थापना का उद्देश्य विद्यार्थियों को मिलकर के सामाजिक कार्य में प्रतिभाग करना और समाज हित के लिए कार्य करना तमाम तरह के दुष्प्रभाव कारक प्लास्टिक के बारे में जानकारी देना और नदी -नालियों को साफ रखना आदि इसके मुख्य उद्देश्य है ।
प्राध्यापक डॉ मनोज कुमार जोशी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना देश के युवाओं में व्यक्तित्व विकास करने के लिए युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है । आज ही के दिन हर वर्ष 24 सितंबर को एन एस एस स्थापना दिवस मनाया जाता है राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना 24 सितंबर 1969 में हुई थी इसका उद्देश्य स्वयं सेवकों को समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज हित में कार्य करना, पर्यावरण सुरक्षा ,स्वास्थ्य सुरक्षा,एवं स्वच्छता के माध्यम सेलों को जागरूक करना ,आपातकालीन या प्राकृतिक आपदा के समय पीड़ित लोगों की सहायता करना आदि है ।उन्होंने कहा कि स्वच्छता में ही ईश्वर का निवास होता है मनुष्य का प्रथम दैनिक कार्य स्वच्छता ही होता है
अतः हमें अपना घर और स्वयं तथा अपने आस- पास हमेशा स्वच्छता रखनी चाहिए। इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ गोपाल सिंह, वर्षा सक्सेना, डां शोभा बोरा,नीमा गोस्वामी , रश्मि सारथी, कविन्द्र बोरा, पंकज सिंह बोहरा ,रोशन कुमार, मनोज कुमार ,ज्योति राणा ,कामिनी राणा,आरती राना, अफ्सा खान, हरविंदर सिंह, प्रिया थापा, रेनू थापा, ,दुर्गा नाथ गोस्वामी, पूनम राणाऔर देव राम सहित तमाम छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे।