Tuesday, September 26, 2023
spot_img
spot_img
03
WhatsAppImage2023-01-25at25116PM
KrishnaHospital20x101
previous arrow
next arrow
Shadow
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Homeराज्यउत्तर प्रदेशकॉलगर्ल की ऑनलाइन बुकिंग, नौ युवतियों समेत 20 गिरफ्तार

कॉलगर्ल की ऑनलाइन बुकिंग, नौ युवतियों समेत 20 गिरफ्तार

एफएनएन, कानपुर : शहर में ऑनलाइन संचालित देह व्यापार रैकेट से पुलिस ने पर्दा उठाया है। ट्वीटर लिंक पर ग्राहक बनकर गिरोह तक पहुंची पुलिस ने रैकेट में शामिल दिल्ली, मध्यप्रदेश व असोम की युवतियों समेत बीस लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग ऑनलाइन ग्राहक फंसाता था और पसंद की गई कॉल गर्ल को बताए ठिकाने पर भेजता था। नौबस्ता पुलिस और साइबर सेल ने ट्वीटर पर दिए लिंक से मोबाइल नंबर ट्रेस करने के बाद ग्राहक बनकर इटावा ककरैया सैफई निवासी आशीष कुमार को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर मछरिया निवासी ईरान उर्फ राजू और राजू की निशानदेही पर कल्पना गुप्ता को पकड़ा गया। तीनों मिलकर बड़े स्तर पर आॅनलाइन कॉल गर्ल रैकेट का संचालन कर रहे थे।

ब्रोकर और रैकेट के सरगना आशीष कुमार को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस टीम ने सतबरी, नौबस्ता चौराहा, यशोदा नगर चौराहा, किदवई नगर चौराहा समेत अन्य स्थानों पर छापेमारी करके देह व्यापार में लिप्त युवक और युवतियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी नौबस्ता कुंज बिहारी मिश्र ने बताया कि पकड़े गए लोगों के पास से 21 मोबाइल, दो बाइक व दो स्कूटी बरामद हुई हैं।

इनकी हुई गिरफ्तारी

आशीष कुमार ककरैया सैफई इटावा, मछरिया के इरान उर्फ राजू, लाल बंगला चकेरी के यश मल्होत्रा, सलेमपुर महाराजपुर के सोनू पासवान, गल्ला मंडी नौबस्ता के राहुल, रामलीला मैदान साकेत नगर सुशील अवस्थी, भोगनीपुर कानपुर देहात के सुशील, काकादेव पांडु नगर के विवेक राठौर, शास्त्री नगर निवासी प्रमोद कुमार उर्फ जीतू, बर्रा दो निवासी नीरज साहू, गोविंद नगर निवासी राहुल हलवाई।

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular

Recent Comments