Thursday, April 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
spot_img
Homeराष्ट्रीयपंत ने जड़ा अर्द्धशतक, भारत ने पार किया इंग्लैंड का स्कोर

पंत ने जड़ा अर्द्धशतक, भारत ने पार किया इंग्लैंड का स्कोर

एफएनएन, अहमदाबाद : वीरवार को पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया, जिसका फायदा उसके बल्लेबाज नहीं उठा सके| भारतीय स्पिनरों के आगे इंग्लिश टीम पहली पारी में 205 रनों पर ही सिमट गयी थी| अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए थे| जहां तक दोनों टीमों की इलेवन की बात है, तो भारत ने जसप्रीत बुमराह की जगह सिराज के रूप में सिर्फ एक बदलाव किया था|अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के आखिरी सेशन का खेल शुरू हो गया है और ऋषभ पंत के नाबाद बेहतरी अर्द्धशतक और वॉशिंगटन सुंदर के अच्छे सहयोग से भारत ने अब इंग्लैंड के 205 के स्कोर को पार कर लिया है| अच्छी बात यह है कि पंत पिच पर जमे हुए हैं| खास बात यह है कि उन्होंने अपने नैसर्गिक अंदाज को बिल्कुल भी हावी नहीं होने दिया और टीम की जरूरत के हिसाब से ही बल्लेबाजी की, तो वहीं वॉशिंगटन सुंदर पंत का बढ़िया साथ दे रहे हैं| दूसरे सेशन में चायकाल के समय भारत ने अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 153 रन बनाए और मेजबान तब इंग्लैंड का कर्ज उतारने से 52 रन पीछे थे| दूसरा सेशन भारत के लिए मिला-जुला रहा. इस सेशन में भारत दो विकेट गंवाए| पहले रोहित शर्मा (49) जमने के बाद बेन स्टोक्स का शिकार हो गए, तो रविचंद्रन अश्विन भी खासी देर जमने के बाद जैक लीच ने चलता कर दिया| रोहित और अश्विन दोनों ने ही अच्छा रवैया दिखाया, लेकिन निराशाजनक यही रहा कि ये दोनों ही जमने के बाद आउट हुए| रोहित सिर्फ 1 रन से अपने पचासे से चूक गए| अगर इस को अलग रख दिया जाए, तो इस पिच पर रोहित ने स्पिनरों और पेसरों दोनों के खिलाफ ही उच्च स्तरीय बल्लेबाजी की| बस इसी करीब आगे की गेंद को बैकफुट पर खेलने गए, तो स्विंग ने रोहित के बल्ले की बोलती बंद कर दी| दूसरे दिन बेन स्टोक्स ने भारत को सबसे ज्यादा  और बड़ा नुकसान पहुंचाया| स्टोक्स ने विराट और रोहित के विकेट लिए. बहरहाल, भारत अभी भी पहली पारी में  इंग्लैंड से 52 रन पीछे है और अभी बल्लेबाजों की जिम्मेदारी खत्म नहीं हुयी है| दिन के आखिरी सेशन में पंत और वॉशिंगटन सुंदर को और बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी| खासकर पंत को, जो 36 रन बनाकर खेल रहे हैं, तो सुंदर 1 रन पर हैं. एंडरसन, लीच और स्टोक्स चाय तक दो-दो विकेट जमा कर चुके हैं| पहले सेशन की बात करें, तो लंच से ठीक पहले अजिंक्य रहाणे के रूप में चौथा विकेट गंवाकर काफी हद तक बैकफुट पर आ गया है| रहाणे के आउट होते ही लंच का ऐलान कर दिया गया और इस समय भारत का स्कोर 4 विकेट पर 80 रन था| रहाणे आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने अच्छे 27 रन बनाए, लेकिन लंच से ठीक पहले फिर से गेंदबाजी के लिए एंडरसन ने रहाणे के तेवर का अंत कर दिया| दूसरे दिन का पहला सेशन इंग्लैंड के नाम रहा, जिसने तीन विकेट चटकाए| रहाणे से पहले चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली पवेलियन लौटे विराट तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए, जो बेन स्टोक्स की उठती ही गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे| भारतीय कप्तान खाता भी नहीं खोल सके और इन दो सितारा बल्लेबाजों के आउट होने से भारत दबाव में आ गया है| कोहली से पहले पुजारा के रूप में भारत ने दूसरा विकेट गंवाया| शुरुआत में सीमरों के सामने सहज दिख रहे पुजारा जैक लीच के अटैक पर आते ही थोड़े असहज दिखायी पड़े और फिर जाल में फंस गए| जैक लीच ने पुजारा को एलबीडब्ल्यू आउट किया| पुजारा ने रिव्यू का सहारा लिया, लेकिन यह बेकार गया| दूसरे छोर पर रोहित शर्मा कप्तान विराट कोहली के साथ हैं और इन दोनों को यहां से शुरुआती दो झटकों से भारत को उबारने पर काम करना होगा| पहले दिन भारत का दबदबा रहा था| इंग्लैंड को उसकी पहली पारी में 205 रन पर समेटने के बाद भारत का स्कोर पहले दिन की समाप्ति पर 1 विकेट पर 24 रन था और भारत पर इंग्लैंड का 181 रन का कर्ज था| अगर शुबमन गिल आउट न होते, तो भारत मनोवैज्ञानिक लाभ से और ज्यादा फायदे में होता|

वीरवार को पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया, जिसका फायदा उसके बल्लेबाज नहीं उठा सके जहां तक दोनों टीमों की इलेवन की बात है, तो भारत ने जसप्रीत बुमराह की जगह सिराज के रूप में सिर्फ एक बदलाव किया था| बुमराह ने पहले ही चौथे टेस्ट से निजी कारणों से नाम वापस ले लिया था| सवाल बस यही था कि भारत इलेवन में सिराज को खिलाएगा या उमेश यादव को| और टॉस के बाद इस चर्चा पर भी सिराज का नाम सामने आते ही विराम लग गया| वहीं, इग्लैंड टीम ने अपनी जारी रोटेशन पॉलिसी के तहत इलेवन में दो बदलाव किए हैं| स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह लॉरेंस और जोफ्रा आर्चर की जगह बेस को चौथे टेस्ट के लिए इंग्लिश इलेवन में जगह दी गयी |

चौथे टेस्ट के लिए दोनों देशों की इलेवन इस प्रकार हैं: 

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज|

इंग्लैंड: जो. रूट (कप्तान), डोमिनिक सिबली, जैक क्राउली, जॉनी बैर्यस्टो, बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फोक्स (विकेटकीपर), डेनियल लॉरेंस, डोमिनिक बेस, जैस लीच और जेम्स एंडरसन

भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही और अगर विराट कोहली की टीम अंतिम टेस्ट ड्रॉ भी करा लेती है तो जून में लार्ड्स में होने वाले फाइनल में जगह बना लेगी, जहां उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा| इंग्लैंड की टीम फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है, लेकिन अगर अंतिम टेस्ट में जीत दर्ज करती है तो फिर भारत को भी खिताबी मुकाबले से बाहर कर देगी और टिम पेन की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम को इस मुकाबले में खेलने का मौका मिलेगा|

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

CommentLuv badge

Most Popular

Recent Comments