Thursday, March 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
03
Krishan
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडनिर्मल हंसपाल के बेटे पर हमले से पुलिस ने उठाया पर्दा, दो...

निर्मल हंसपाल के बेटे पर हमले से पुलिस ने उठाया पर्दा, दो युवक गिरफ्तार, स्कॉर्पियो बरामद

एफएनएन, किच्छा : प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री और नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के डायरेक्टर निर्मल सिंह हंसपाल के पुत्र दीप हंसपाल पर हमले की वजह राजनीतिक प्रतिद्वंदिता नहीं, बल्कि रुद्रपुर के एक होटल में स्थानीय युवकों से हुआ विवाद था। इस मामले में पुलिस ने दो युवकों अभय सक्सेना और शुभम यादव को गिरफ्तार कर लिया है जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो भी बरामद की गई है। दो युवक अभी फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। अधिकारी आज इस मामले में किच्छा थाने में पत्रकार वार्ता भी करने वाले हैं।

आपको बताते चलें कि पूर्व मंत्री और किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने इस मामले में पुलिस अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए 15 नवंबर को एसएसपी दफ्तर में धरने की चेतावनी दी थी। यहां तक कि मामला विधानसभा में उठाने की बात भी कही थी। उन्होंने पत्रकार वार्ता कर अधिकारियों को नपुंसक तक कह डाला था। आज इस घटना से पर्दा उठने के बाद बड़े सवाल खड़े हो गए हैं।

आपको बताते चलें कि प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री निर्मल हंसपाल के पुत्र दीप हंसपाल पर कुछ दिनों के अंतराल में यह दूसरा हमला था। घटना तब हुई जब दीप हंसपाल अपनी स्कूटी पर रुद्रपुर से लौट रहे थे। इस घटना को लेकर खासा हंगामा हुआ था। निर्मल हंसपाल ने तो पुलिस पर अविश्वास जताते हुए एफआईआर दर्ज न कराने की बात कह डाली थी। हालांकि बाद में हत्या के प्रयास की धारा 307 में मुकदमा दर्ज किया गया।

निर्मल हंसपाल के समर्थन में पहुंचे किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने तो पुलिस अधिकारियों को ही कटघरे में खड़ा कर डाला। उन्हें खनन माफिया और नपुंसक तक कह दिया। 15 नवंबर को उन्होंने इस घटना के विरोध में एसएसपी दफ्तर पर धरना देने और विधानसभा में मामला थाने तक की बात कह डाली थी। तिलक राज बेहड़ की मानें तो उनकी मुख्यमंत्री तक से इस मामले में वार्ता हुई थी लेकिन इस मामले में जो कुछ सामने आया है वह चौंकाने वाला है।

पुलिस ने घटना में शामिल भदईपुरा, रुद्रपुर के दो युवकों भदईपुरा निवासी अभय सक्सैना और शुभम यादव को गिरफ्तार किया है जबकि उनके 2 साथी फरार हैं। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो भी बरामद कर ली गई है। पूछताछ में जो कुछ सामने आया है वह आरोप लगा रहे लोगों को कटघरे में खड़ा करने वाला है।

पुलिस सूत्रों की माने तो दीप हंसपाल का भदईपुरा में हाईवे पर स्थित होटल ली कैसल में चल रहे चर्चित रेस्टोरेंट में किसी युवती को घूरने को लेकर इन युवकों से विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि युवकों ने दीप हंसपाल को पीटने की योजना बनाई लेकिन सफल नहीं हो पाए। उन्होंने स्कॉर्पियो से दीप हंसपाल का पीछा किया और मौका मिलने पर दीप की धुनाई कर दी।

आज 12:00 बजे अधिकारी इस संबंध में किच्छा थाने में प्रेस वार्ता करने वाले हैं। आपको बताते चलें कि इस मामले को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की जा रही थी लेकिन खुलासे के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। हमले को लेकर भाजपा पर सवाल उठ रहे थे लेकिन खुद पूर्व विधायक राजेश शुक्ला निर्मल हंसपाल के घर पहुंचे थे और जल्द ही खुलासे का भरोसा दिलाया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments