Tuesday, March 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
03
Krishan
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशभाजपा प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत की तैयारी, विधायक ने की सभाएं

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत की तैयारी, विधायक ने की सभाएं

एफएनएन, लखीमपुर खीरी : शुक्रवार 10 सितम्बर को गोला गोकरननाथ के श्री राजेन्द्र गिरि स्मारक स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भाग लेंगे। विधायक अरविंद गिरि पिछले कई दिनों से कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों संग बैठक कर रहे। कुम्भी व बिजुआ ब्लॉक की ग्रामसभाओं में जनसंवाद कर केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की जनहित नीतियों को जनता को बताते हुए दावा किया कि पार्टी को हर जाति, धर्म, वर्ग, सम्प्रदाय के जनमानस का भरपूर समर्थन प्राप्त कर रहे है।
विधायक ने बिजुआ विकासखण्ड के नौगवां, बिजुआ, रामलक्षणा, रामनागरकलां, इटकुटी, अम्बारा, पड़रिया, मूड़ा बुज़ुर्ग, भदेड़, शिवपुरी, मालपुर, जोधपुर, तिखड़ा, मुड़िया हेमसिंह, फुटहा, दाउदपुर, पूजागांव,मतईपुरवा, बसतौली, अलीगंज इत्यादि क्षेत्र की कई न्याय पंचायतों में जनता से प्रत्यक्ष जनसंवाद भी किया।

  •  मृतक परिवार से मिले विधायक
    जोधपुर गांव में अवधेश पुत्र रामसेवक, कमल किशोर पुत्र रामदुलारे की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मृत्यु हो गई थी।
    अरविंद गिरि ने अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान दोनो युवको के परिजनों से मिलकर उन के प्रति संवेदना व्यक्त की तथा पीड़ित परिवार की सहायता हेतु हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।
  • स्कूल में बच्चों को किताबें बांटी
    पूजागांव में उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को विधायक ने निःशुल्क पुस्तको का वितरण भी किया। वहीं विधायक ने कहा योगी आदित्यनाथ की सरकार में गौ-वंश हमारी आस्था का प्रतीक है, जिसके लिए गौशालाओं के निर्माण हेतु कार्य जारी है । गोला विधानसभा में मगदापुर में भी गौशाला बनाई गई है इसके साथ ही जो पशुपालक गौवंश की सेवा का काम करेंगे उन्हें योगी सरकार 900 रुपये प्रतिमाह प्रति गौवंश प्रदान करेगी। उक्त कार्यक्रम में आशीष, पवन, हरिश्चन्द्र गुप्ता, सज्जन खान, बलराम, मनोज, अरविंद राठौर, राकेश कुमार पांडेय, मुकेश सिंह, महेश सिंह, छोटेलाल कश्यप, मुनीश वर्मा, सिकंदर बख्श, विजेंद्र वंर्मा, धीरेंद्र वर्मा, राजवीर, ब्लॉक प्रमुख बिजुआ प्रतिनिधि विजेंद्र भूषण, विधायक प्रतिनिधि जवाहर वर्मा, वेद प्रकाश दीक्षित, विनीत पांडेय, रामगुलाम पांडे, आनंद सोनी, भोली गिरि, मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

CommentLuv badge

Most Popular

Recent Comments