Thursday, March 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
03
Krishan
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडप्रधानमंत्री जी ! किसानों को हल्के में न लें...तीनों काले कानून जल्द...

प्रधानमंत्री जी ! किसानों को हल्के में न लें…तीनों काले कानून जल्द वापस लें

एफएनएन, रुद्रपुर : ऑल इंडिया केंद्रीय गुरु सिंह सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तरविंदर सिंह मारवाह ने किच्छा के गांव रतनपुरा और बहेड़ी के गांव देवहरी में दौरा कर संयुक्त किसान मोर्चा को और ताकत देने के लिए किसानों से आव्हान किया। केंद्र सरकार को चेताते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ! आप किसानों को कमजोर न समझे, और किसानों को जाति और धर्म में बांटना बंद कर दें। जिस किसान ने अपनी परवाह न करते हुए कोरोना महामारी में देश की जीडीपी बढ़ाई, उसके विरोध में जो आपने तीन काले कानून लाए, पूरे भारत का किसान आप से अपील करता है कि उन तीन काले कानूनों को वापस करें और किसानों का सम्मान करें। क्योंकि देश में किसान से बड़ा कोई अन्नदाता नहीं है।

आज किसान से ही जनता जीवित है, अगर किसान ने अपने लिए ही अन्न पैदा करना चालू कर दिया तो पूरे देश के लिए अन्न का अकाल पड़ जाएगा। सरदार वीर सिंह, करनजीत सिंह, मनिंदर सिंह, शेरा सिंह, अंग्रेज सिंह, कुलदीप सिंह, विक्रम सिंह, अमनदीप सिंह, सतनाम सिंह, जत्थेदार बाबा अमीर सिंह, गुरनाम सिंह संधू, बलविंदर सिंह आदि किसान मौजूद रहे। सभी ने किसान लड़ाई में खड़े होने के लिए समर्थन दिया। कहा, किसान की लड़ाई के लिए हम किसान पुत्र तन मन धन से हर समय मारवाह के साथ खड़े है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

CommentLuv badge

Most Popular

Recent Comments