Thursday, March 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
03
Krishan
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यदिल्लीदिल्ली में बारिश का कोहराम, गाजियाबाद में टिन शेड में आया करंट,...

दिल्ली में बारिश का कोहराम, गाजियाबाद में टिन शेड में आया करंट, चार की मौत

एफएनएन, देहरादून : गाजियाबाद में तेज बारिश के दौरान एक टिन शेड की दुकान में करंट आने से चार लोगों को मौत की सूचना है। बुधवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर के साथ ही आसपास के इलाकों में बारिश भारी मुसीबत लेकर आई। लगातार बारिश से दिल्ली जलमग्न होने लगी है। वहीं, गाजियाबाद में तेज बारिश के दौरान एक टिन शेड की दुकान में करंट आने से चार लोगों को मौत की सूचना है। दिल्ली-एनसीआर में लगातार दूसरे दिन भारी बारिश जारी है। 6 घंटों की भारी बारिश से दिल्ली पानी-पानी होती नजर आई। मिंटो ब्रिज, आईटीओ समेत तमाम इलाकों में वाहन सुबह के वक्त रेंगते नजर आए। दिल्ली के लोदी गार्डेन, आईजीआई एयरपोर्ट जैसे इलाकों में तेज बारिश देखी गई। उत्तराखंड में पांच सितंबर तक उत्तराखंड में बारिश का यलो अलर्ट है। इस राज्य की करीब 90 सड़कें अवरुद्ध हैं।

करंट से चार की मौत
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि बिजली की तेज गड़गड़ाहट के साथ दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के तमाम इलाकों में मध्यम से तेज बारिश का दौर अभी जारी रह सकता है। उधर, गाजियाबाद में पांच लोगों को करंट लगने की घटना सामने आई है, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है। हादसा सिहानी गेट इलाके में राकेश मार्ग पर हुआ। करंट दुकान की टिनशेड से आया। मरने वालों में एक 35 साल महिला जानकी, 3 साल की शुभी, 11 साल की सिमरन और 24 साल लक्ष्मीशंकर शामिल है। बारिश और शॉर्ट सर्किट से करंट फैलने की आशंका जताई गई है। वहीं, मौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर के लिए तेज बारिश और बिजली कड़ने को अलर्ट भी जारी किया है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में भी तेज बारिश का यह दौरा लंबे समय तक जारी रहने का अनुमान है।

उत्तराखंड में यलो अलर्ट
उत्तराखंड में भी लगातार बारिश से पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन हो रहा है। मैदानी क्षेत्र में जलभराव की समस्या है। सड़कें ध्वस्त हो रही हैं। उत्तराखंड में पर्वतीय क्षेत्र की करीब 90 सड़कें भूस्खलन के चलते बंद हैं। मौसम विभाग के मुबाबिक बारिश का दौर पांच सितंबर तक जारी रहेगा। पांच सितंबर तक यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत जिलों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी गर्जन के साथ बारिश की संभावना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

CommentLuv badge

Most Popular

Recent Comments