एफ़एनएन, पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझान आने शुरु हो गये हैं। नीतीश कुमार को 31 साल के युवा तेजस्वी यादव सीधी टक्कर दे रहे हैं। तमाम एक्जिट पोल के रुझान बदलाव के संकेत दे रहे हैं। राज्य की कुल 243 विधानसभा सीटों पर इस बार तीन चरणों में हुए मतदान की मंगलवार को हो रही गिनती इस बदलाव के संकेतों का अंतिम सच सामने लाने वाली है।
शुरुआती रुझानों में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद एनडीए से काफी आगे चल रही है। 243 सीटों की बिहार विधानसभा में एनडीए 54 तो राजद 79 सीटों पर आगे चल रही है। जेडीयू 31 तो भाजपा 31 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं राजद 58 तो कांग्रेस 16 सीटों पर आगे चल रही है।