Tuesday, March 21, 2023
03
WhatsAppImage2023-01-05at124238PM
WhatsAppImage2023-01-25at25116PM
IMG-20230201-WA0138
previous arrow
next arrow
Shadow
spot_img
Homeराज्यउत्तराखंडरुद्रपुर से मीना, किच्छा से बेहड़ का टिकट फाइनल ! कुछ और...

रुद्रपुर से मीना, किच्छा से बेहड़ का टिकट फाइनल ! कुछ और सीटों पर भी बनी सहमति

  • जसपुर से आदेश चौहान, गदरपुर से प्रेमानंद महाजन, सितारगंज से नारायण पाल और खटीमा से भुवन कापड़ी का टिकट लगभग फाइनल

कंचन वर्मा, रुद्रपुर : कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए करीब 70 फीसद सीटों पर सहमति बना ली है। जिन सीटों पर सहमति बनी है उनमें किच्छा और रुद्रपुर विधानसभा सीट भी शामिल हैं। किच्छा से तिलकराज बेहड़ और रुद्रपुर से मीना शर्मा का नाम लगभग तय है। आपको बता दें कि तिलकराज बेहड़ चार बार के विधायक होने के साथ ही दो बार कैबिनेट मंत्री और दर्जा कैबिनेट मंत्री रहे हैं। वर्तमान में वे कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हैं। पिछले दो चुनावों में रुद्रपुर से पराजित होने के बाद अब उनका ठिकाना किच्छा विधानसभा बनी। वह पिछले काफी समय से इस विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों से समर्थन मांग रहे हैं। वहीं कांग्रेस का एक गुट जिसमें 7 दावेदार हरीश पनेरु, संजीव सिंह, सुरेश पपनेजा, गणेश उपाध्याय, राजेश प्रताप सिंह, पुष्कर राज जैन और नारायण सिंह बिष्ट शामिल हैं, उनका विरोध कर रहे हैं।

WhatsAppImage2021-10-28at192752
Shadow

सूत्रों की मानें तो विरोध के बीच पार्टी ने तिलकराज बेहड़ को टिकट देने का फैसला कर लिया है। वहीं तिलक राज बेहड़ के रुद्रपुर सिटी से हटने के बाद यहां से सबसे मजबूत प्रत्याशी के तौर पर मीना शर्मा को देखा जा रहा था। मीना शर्मा रुद्रपुर की पालिका अध्यक्ष रही हैं। लगातार जनता के बीच उन्होंने अपनी पैठ बनाई है। ऐसे में उन्हें सशक्त मानकर पार्टी यह सीट महिला खाते में शर्मा को दे रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही कांग्रेस की घोषित पहली लिस्ट में दोनों प्रत्याशियों के नाम शामिल होंगे, हालांकि रुद्रपुर विधानसभा से अरुण कुमार पांडे, संदीप चीमा, सीपी शर्मा, मोहन खेड़ा, आदि टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। वही जसपुर की बात करें तो आदेश चौहान, गदरपुर से प्रेमानंद महाजन, सितारगंज से नारायण पाल और खटीमा से कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी का टिकट लगभग फाइनल है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments