Friday, April 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
spot_img
Homeराज्यउत्तराखंडसड़कों की बदहाली से आक्रोशित लोग सड़कों पर उतरे

सड़कों की बदहाली से आक्रोशित लोग सड़कों पर उतरे

एफएनएन,रुद्रपुर : सिंह कालोनी वार्ड संख्या 33 की प्रमुख सड़क थापर रोड की बदहाल अवस्था से तंग सिंह कालोनी के दर्जनों लोग आज कांग्रेस जिला महासचिव सुशील गाबा, युवा कांग्रेसी नेता विजय परुथी के नेतृत्व के सड़को पर उतर आये। कालोनी के लोगो नें बिन बारिश तालाब का रूप ले चुकी जर्जर व बदहाल सड़क पर जमकर प्रर्दशन करते हुये इसको शीघ्र न बनने पर आंदोलन की चेतावनी दी।सिंह कालोनी स्थित थापर प्रांगण, खुशी सोसाईटी वासियों ने कहा कि रूद्रपुर शहर को भूरारानी, छतरपुर सहित पूरी ग्रामीण बैल्ट से जोड़ने के लिये थापर रोड प्रमुख मार्ग है। रोजाना हजारो चौपहिया वाहन, दुपहिया वाहन, स्कूटी, व स्कूल बसें इस मार्ग से गुजरती है। यह प्रमुख मार्ग बहुत बदहाल व जर्जर हो चुका है। हालात यह हैं कि यह पूरी सड़क बिना बरसात के ही तालाब का रूप लिये रहती है। रोजाना जलभराव के कारण अनेकों सड़क दुर्घटनाओं में लोग चोटिल होते हैं। गंदे पानी की निकासी न होनें से जलजनित रोगो से भी स्थानीय लोग बहुत पीड़ित रहते है। बदहाल सड़क के कारण यहां टुकटुक पलटने के खतरे के कारण यहां टुकटुक आदि भी नहीं आते, जिससे गृहणियों व बुजुर्गो को बाजार आदि जानें में कठिनाई होती है। जर्जर रोड के कारण सिंह कालोनी के लोगो हो रही परेशानी को देखते हुये कांग्रेस जिला महासचिव सुशील गाबा नें कहा आज भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार में लोग सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर त्रस्त है। थापर रोड जैसी व्यस्ततम सड़क की जर्जर हालत से रोजाना हजारो स्थानीय लोग व समीपवर्ती गांवों के लोगो को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय जनता की इस जायज व न्यायपूर्ण मांग को लेकर सत्ताधीश उदासीनता का रवैया अपनाये है। यदि यह सड़क शीघ्र अतिशीघ्र नहीं बनायी गयी तो समस्त जनता आंदोलन को बाध्य होगी। इस दौरान विजय पारूथी, राजेष तनेजा, गुरविन्दर सिंह, उमाषंकर, रामबाबू, रमनदीप, आकाश, जितेन्द्र मनोचा, शोभानाथ यादव, जसविन्दर जस्सा, सुनील कुमार आदि सहित अनेकों सिंह कालोनीवासी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

CommentLuv badge

Most Popular

Recent Comments