एफएनएन, अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश में भाजपा विधायक अपनी ही सरकार की किरकिरी कराने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला अलीगढ़ का सामने आया है जहां भारतीय जनता पार्टी के विधायक ठाकुर रावेंद्र पाल सिंह स्पेक्टर की कुर्सी पर बैठकर एफआई आर दर्ज करा रहे हैं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि भाजपा विधायक अलीगढ़ के एक थाने के अंदर एसएचओ की कुर्सी पर विराजमान हैं। वह अपनी शिकायत एक कागज पर लिखते हैं और फिर दूसरी कुर्सी पर बैठे अन्य पुलिसकर्मियों को थमाते हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि विधायक के बगल में कुछ पुलिसकर्मी बैठे हैं। इसके अलावा थाने के अंदर कुछ अन्य लोग भी नजर आ रहे हैं। अलीगढ़ जिले के विधानसभा सीट छर्रा से विधायक रावेंद्र पाल सिंह का यह वीडियो आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि ‘वीडियो में छर्रा विधायक के पुलिस स्टेशन में एफआईआर हेतु जाने पर एसएचओ ने उन्हें सरकारी कुर्सी पर बैठाया। प्रोटोकॉल में विधायक को एसएचओ की सरकारी कुर्सी पर बैठाना नहीं आता। यह अनुचित, असंगत दिखता है, गलत सन्देश देता है. कृ. संज्ञान लें…’ आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने अपने इस ट्वीट में एडीजी आगरा और अलीगढ़ पुलिस को भी टैग किया है।
देखिए, किस थाने में अफसर की कुर्सी पर बैठकर विधायक ने दर्ज कराई एफआईआर
SPECIAL OFFERS IN GURUMAA ELECTRONICS
RELATED ARTICLES