- शुरुआती चार घंटे में शाहजहांपुर में सर्वाधिक 33.56%, सम्भल में सबसे कम 25.25% मतदान
एफएनएन, बरेली। मुरादाबाद-बरेली खंड के शिक्षक विधान परिषद सदस्य पद पर चुनाव के लिए मतदान बरेली समेत सभी संबंधित जिलों में मंगलवार सुबह आठ बजे शुरू हो गया। शुरुआती दौर में मतदान की रफ्तार काफी धीमी रही लेकिन धीरे-धीरे मतदान में तेजी आने लगी। दोपहर 12 बजे तक 29 फीसदी मतदान होने की खबर है। इस अवधि में शाहजहांपुर में सर्वाधिक 33.56% और सम्भल जिले में सबसे कम 25.25% वोट पड़े।
नौ जिलों में 93 मतदान केंद्र, सभी की वीडियोग्राफी भी
बरेली जिले में सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ। हालांकि मतदान की गति धीमी है। 12 बजे तक बरेली जिले में 28.74% वोट पड़ चुके थे। बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूंं, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, बिजनौर, रामपुर समेत नौ जिलों के लिए 93 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बरेली में करीब छह हजार मतदाता हैं। मतदान केंद्रो की वीडियोग्राफी कराई जा रही है। चुनाव के लिए दो कंट्रोल रुम बनाए गए हैं। पहला कमिश्नर कार्यालय में जबकि दूसरा कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट में बनाया गया है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मतदान केंद्रों पर भ्रमण करके स्थिति का जायजा ले रहे हैं। कमिश्नर रणवीर प्रसाद का कहना है कि चुनाव में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था है।
दोपहर 12 बजे तक इतना हुआ मतदान
बरेली – 28.74
बदायूं – 27.58
शाहजहांपुर – 33.56
पीलीभीत – 29.02
मुरादाबाद – 28.78
संभल – 25.25
बिजनौर – 33.45
रामपुर – 27.32
अमरोहा – 28.89
15 प्रत्याशी आजमा रहे किस्मत
संजय कुमार मिश्र ‘गुरुजी (सपा), डा. हरी सिंह ढिल्लों (भाजपा), मेहंदी हसन, अभिषेक द्विवेदी, आशुतोष शर्मा, हाजी दानिश अख्तर, पीयूष सिंह राठौर, पुष्पेंद्र कुमार, बाल कृष्ण, महताब अली, डा. राजेंद्र कुमार गंगवार, रामबाबू शास्त्री, विनय खंडेलवाल, सुनीत गिरि और सुभाष चंद्र शर्मा।
जनपदवार मतदाताओं की संख्या
बरेली में 6230, बदायूं में 3275, शाहजहांपुर में 3896, रामपुर में 2742, बिजनौर में 6352, मुरादाबाद में 5475, पीलीभीत में 1967, अमरोहा में 3779 और सम्भल में 2987 मतदाता।
बरेली जिले में शांतिपूर्वक चल रहा मतदान
बरेली जिले के सभी पोलिंग स्टेशनों पर मतदान सुबह आठ बजे निर्धारित समय पर शुरू हुआ और नियमानुसार शांतिपूर्ण ढंग से संचालित कराया जा रहा है। संबंधित अधिकारी नियमित पेट्रोलिंग कर रहे हैं। कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
-नितीश कुमार, डीेएम बरेली