मुकेश तिवारी, बरेली : वरिष्ठ अधिवक्ता शिरीष मेहरोत्रा को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश का वाइस प्रेसिडेंट चुना गया है।शिरीष प्रसिद्ध अधिवक्ता रमेश कुमार मेहरोत्रा उर्फ रम्मी बाबू के पुत्र हैं। वह बरेली कॉलेज में भी अध्यापन कार्य कर चुके हैं। इसके साथ ही बरेली में सिल्वर लॉ कॉलेज के स्वामी भी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता अमर भारती, बीपी ध्यानी, अनुज कांत सक्सेना, पंकज महंत, मनोज बाजपाई, गिरीश पांडे, व मुकेश तिवारी आदि ने खुशी जताई है।कहां है कि मेहरोत्रा को स्टेट बार काउंसिल में अहम पद दिए जाने से अधिवक्ताओं की समस्याएं और उनकी बात आसानी से सही मंच पर पहुंच सकेगी।
शिरीष मेहरोत्रा बने स्टेट बार काउंसिल के वाइस प्रेसिडेंट
SPECIAL OFFERS IN GURUMAA ELECTRONICS
RELATED ARTICLES