Friday, March 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
03
Krishan
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडजहरीली शराब से 12 लोगों की मौत की आरोपी महिला बनी प्रधान,...

जहरीली शराब से 12 लोगों की मौत की आरोपी महिला बनी प्रधान, एक वोट से जीत लिया चुनाव

एफएनएन, हरिद्वार : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के बीच हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आ रही है। पथरी के फूलगढ़, शिवगढ़ में हुए शराबकांड की आरोपी महिला प्रत्याशी बबली ने प्रधान का चुनाव जीत लिया है। शिवनगर ग्राम प्रधान सीट से बबली देवी ने एक वोट से जीत हासिल की। महिला प्रत्याशी को भी पुलिस ने मुकदमे में आरोपी बनाया है।

9 सितंबर को पथरी में हुए शराब कांड में 12 ग्रामीणों की जान गई थी। आरोप लगा था कि शिवनगर ग्राम प्रधान सीट से चुनाव लड़ रही बबली देवी के पति विजेंद्र ने शराब बांटी थी। एसआइटी टीम ने आरोपी विजेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में महिला प्रत्याशी बबली देवी और उनके देवर नरेश को भी आरोपी बनाया था। बुधवार को आए परिणाम में आरोपी महिला ने जीत दर्ज की है।

बहादराबाद ब्लॉक की शिवनगर ग्राम पंचायत से 10 प्रत्याशी मैदान में थे। यह सीट पिछड़ी जाति महिला के लिए आरक्षित की गई थी। बबली देवी को 859 और स्वाती चौहान को 858 वोट मिले। मुमतेश को 504, दयावती को 465 वोट मिले। 3370 वोटरों में से 2737 ने मतदान किया था। इसमें रिकाउंटिंग भी करानी पड़ी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments