Friday, March 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
03
Krishan
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडतीन लाख के मोबाइल सेल्समैन की गाड़ी से पार, पुलिस ने किया...

तीन लाख के मोबाइल सेल्समैन की गाड़ी से पार, पुलिस ने किया गिरफ्तार, माल बरामद

एफएनएन, हल्द्वानी : हल्द्वानी के ठंडी सड़क में मोबाइल व लैपटाप सप्लाई कर रहे सैल्समैन की गाड़ी से तीन लाख रुपये मूल्य के 20 मोबाइल चोरी करने वाले दो युवकों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ चोरी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक नागेश रावत पुत्र बुद्धि सिंह रावत निवासी ग्राम कुपड़ा थाना बड़कोट जिला उत्तरकाशी हाल निवासी भूरारानी रूद्रपुर उधमसिंह नगर ने छह जून को हल्द्वानी कोतवाली आकर तहरीर दी। बताया कि वह उत्तरांचल रोड कैरियर ट्रासपोर्ट रूद्रपुर में नौकरी करता है। ट्रांसपोर्ट के माध्यम से सैमसंग,रियलमी,आई0टैल,एच0-पी0,डैल आदि कम्पनियों के मोबाइल लेपटॉप आदि इलैक्ट्रानिक सामान ट्रांसपोर्ट के माध्यम से पूरे कुमाऊं एंव गढ़वाल मण्डल के डीलरों तक पुहँचाता है। 12 मई 21 को भी वह अपने हैल्पर विनय कुमार के साथ भूरारानी रूद्रपुर ट्रांसपोर्ट ऑफिस से पिकअप संख्या यूके 07 सीए 2494 के माध्यम से हल्द्वानी व अल्मोड़ा के डीलरों के मोबाइल एंव कम्प्यूटर (लैपटॉप) की सप्लाई करने हल्द्वानी आया था। उसके द्वारा सिंन्धी चौराहे पर डीके सैल्स उसके बाद दुर्गा सिंटी सेन्टर में हिमकॉम कम्प्यूटर, उसके बाद ठण्डी सड़क निकट आवास विकास पर मंगल सैल्स व होलसैल्स नामक दुकानों पर मोबाइल व लैपटॉप की सप्लाई की थी। उसके बाद जब उसने अल्मोड़ा भेजे जाने वाले माल को चैक किया तो उसमे एक मोबाइल की पेटी जिसमे सैमसंग कम्पनी के 12 से 15 हजार की कीमत के 20 मोबाइल कुल कीमत लगभग 03 लाख रूपये के गायब थे। बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिये गए। काफी दिनों की खोजबीन के बाद भी उक्त पेटी जब नहीं मिली तो कोतवाली हल्द्वानी आकर उक्त चोरी की घटना के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी।
कोतवाली पुलिस को चोरी गये मोबाइलों के बिल उपलब्ध कराये गये जिसमें मोबाइलों के सीरियल /IMEI नं0 अंकित थे। दाखिला तहरीर के आधार पर तत्काल कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा अपराध संख्याः-294/2021 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने इस मुकदमे की विवेचना उप निरीक्षक मनोज यादव के सुपुर्द की गई। विवेचना में उप निरीक्षण मनोज यादव के अथक प्रयास से चोरी की घटना में संलिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तार करने हेतु पतारस्सी की। सुरागरस्सी करते हुये मुखबिर ने सूचना दी गयी कि लगभग एक माह ठंण्डी सडक में गाड़ी से चोरी किये गये मोबाइलों चोरी करने वाले जिन व्यक्तियों को आप तलाश कर रहे है व रामपुर रोड़ के रहने वाले है, जो चोरी के मोबाइल फोन को बेचने के फिराक में हैं। इस सूचना पर उप निरीक्षक मनोज यादव के द्वारा मय पुलिस बल के राजपुरा रेलवे क्रॉसिंग पर पहुॅचकर दो व्यक्तियों को कल को गिरफ्तार कर लिया। इनमें ईसाई फामॅ फूलचौड़, कन्नू पुत्र शेर बहादुर, विनय राणा पुत्र भुवन सिंह राणा निवासी देवलचौड़ बन्दोबस्ती शामिल थे। उनके कब्जे से चोरी किये गये एक-एक मोबाइल फोन बरामद हुए। मोबाईल फोन के सीरियल नम्बर चैक किया गया तो सीरियल सही पाये गय दोनों व्यक्तियों से चोरी किये गये अन्य मोबाइल फोन के बारे में पूछताछ की गई तो बताया कि चोरी के मोबाइल फोन को हमने आपस में बांट दिये थे। जिन्हें हमने सुशीला तिवारी अस्पताल की स्टाफ पार्किग के पास जंगल मे बने खण्डर मे छुपा रखे है। दोनों से सुशीला तिवारी अस्पताल की स्टाफ पार्किग के पास जंगल मे बने खण्डर से चोरी के शेष 18 मोबाइल फोन को बरामद कर लिए गए दोनों पूर्व में भी पंजीकृत अभियोग में जेल जा चुके है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनोज यादव, मंगल सिंह नेगी,कांस्टेबिल इसरार अहमद व इसरार नवी शामिल थे। पुलिस ने बताया कि इनके पास से तीन लाख रुपये मूल्य के 20 मोबाइल फोन बरामद हो गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

CommentLuv badge

Most Popular

Recent Comments