Friday, March 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
03
Krishan
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडधोखाधड़ी कर सवा लाख की सरिया उठाने वाले दो युवक पुलिस के...

धोखाधड़ी कर सवा लाख की सरिया उठाने वाले दो युवक पुलिस के हत्थे चढ़े

  • अभियुक्तों को बिना आईडी का मोबाइल सिम दिलाने वाले दो युवक फरार
एफएनएन, हल्द्वानी : मुखानी थाना पुलिस ने धोखाधड़ी कर एक लाख 21 हजार रुपये मूल्य की सरिया दुकान से उठाकर गायब कर देने और मोबाइल स्विच ऑफ कर दुकानदार को धोखा देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा बिना आईडी के सिमकाडॅ उपलब्ध कराने वाले दो लोग फरार हैं। इस मामले का खुलासा आज अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव व पुलिस उपाधीक्षक भूपेंद्र सिंह धौनी ने किया। पुलिस ने बताया कि हयात सिंह बोरा  निवासी तल्ली बमौरी की  अम्बा टैण्डर्स नाम से अम्बा विहार मुखानी में  सीमेंट सरिया का कारोबार है। 25 दिसम्बर को कुलदीप नामक युवक दुकान पर आया। उसने अपना मोबाइल नम्बर 8954413514 दिया, कहा कि कठघरिया जगदम्बा विहार में प्लाट में सरिये की आवश्यकता है। उसके द्वारा प्रतिष्ठान से 15 बण्डल सरिया लेकर कठघरिया भेजने को कहा। सरिया की कीमत एक लाख 21 हजार रुपये थी। सरिया को कठघरिया जगदम्बा विहार प्लाट के ले गया। उसने सरिये का भुगतान कुछ समय बाद करने के लिए कहा। उसके द्वारा वादे के अनुसार  भुगतान न करने व मोबाईल बन्द करने पर  अंदेशा हुआ तो  दूसरे दिन दुकान स्वामी  वहा पहुंचे तो देखा कि  सरिया प्लाट से गायब थी, और उस प्लाट पर उक्त  कुलदीप भी नही था। वादी द्वारा उक्त व्यक्ति की काफी खोजबीन की गयी जिसका कोई पता नही चल सका । व्यक्ति के द्वारा धौखाधडी व छल करने की नियत से प्रतिष्ठान से सरिया लेकर धोखधडी की गयी ।  अभियुक्त द्वारा अपना मो0नं0 स्वीच ऑफ कर दिया गया। जिस प्लाट पर वादी की दुकान से सरिया रखवाया गया था वह  प्रवीण कुमार जयसवाल उर्फ कुलदीप  पुत्र शिव राम जयसवाल उम्र 32 निवासी हाल जीतपुर नेगी रामपुर रोड,  मूल निवासी ग्राम मूरसैन थाना अजीतनगर जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश, जय प्रकाश प्रजापति पुत्र उदन प्रजापति निवासी हाल जीतपुर नेगी रामपुर रोड उम्र 31 वर्ष मूल निवासी ग्राम मूरसैन थाना अजीतनगर जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश के नाम पर होना पाया गया जिसके आधार पर थाना मुखानी में मु0अपराध संख्या 09/21 धारा420/406 भादवि पंजीकृत किया गया उक्त घटित घटना के अनवारण के लिये पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी के परिवेक्ष्ण व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के नेतृत्व में सुशील कुमार थानाध्यक्ष मुखानी द्वारा तत्काल टीम गठित कर टीमो को पतारसी सुरागरसी करने हेतु रवाना किया गया। टीम के द्वारा मुखानी क्षेत्र के 35 सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया तथा  विवेचना में यह तथ्य प्रकाश में आया कि जय प्रकाश व प्रवीण कुमार द्वारा योजना के तहत वादी की दुकान से सरिया अपने प्लाट पर रखवाया और बाद में उसको वह से हटाकर  जीतपुर नेगी रामपुर रोड  पर रखवा दिया । जिसे पुलिस द्वारा बरामद कर दोनो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है एवं उक्त अभियोग में अभियुक्तगणो को बिना आईडी के मोबाईल नम्बर देने वाले  हरि सिंह बिष्ट  की संलिप्ता भी प्रकाश में आयी है जिसके द्वारा आईडीआ कम्पनी के विकास से 5000 रुपये के बिना आईडी के सिम कार्ड खरीदे गये है । दोनो अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है। गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों के द्वारा पूर्व में भी कठघरिया चार धाम मंदिर के पास जयन्ती ट्रेडर्स से इस प्रकार की घटना की गयी थी जिसमें इन्होने 2 लाख 50 हजार लाख  रुपये का फर्जी  चेक देकर सरिया उठाया गया था बाद में पकडे जाने पर दोनो पक्षो की बीच राजीनामा कर लिया गया था। उन्हें बिना आईडी के मोबाइल सिम उपलब्ध कराने वाले हरि सिंह बिष्ट पुत्र स्व0 किशन सिंह बिष्ट निवासी जज फार्म हल्द्वानी व विकास की गिरफ्तारी के प्रयास हो रहे हैं। पुलिस टीम में आरटीओ रोड के चौकी प्रभारी उप निरीक्षक निर्मल लटवाल, उप निरीक्षक नीरज बल्दिया, आरक्षी नरेन्द्र राणा, वीरेन्द्र सिंह रावत, प्रदीप पिल्खवाल शामिल थे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

CommentLuv badge

Most Popular

Recent Comments