एफएनएन, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की आगरा के सर्किट हाउस में एक बैठक के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई। शर्मा कोरोना संक्रमण से निपटने को लेकर अफसरों के साथ बैठक कर रहे थे। इसी दौरान उनकी नाक से खून आने लगा। मेडिकल टीम को बुलाकर उनका तुरंत ही चेकअप कराया गया। फिलहाल अब वह ठीक हैं और आगरा से मथुरा को रवाना हो गए हैं। दिनेश शर्मा की तबीयत ऐसे समय बिगड़ी, जब प्रदेश में कई मंत्रियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। कानून मंत्री बृजेश पाठक की हालात बिगड़ने पर उन्हें पीजीआई में एडमिट कराया गया है। इसके साथ ही मंत्री जय प्रताप सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह, धर्म सिंह सैनी और चेतन चैहान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
यूपी के डिप्टी सीएम शर्मा की तबियत बिगड़ी
SPECIAL OFFERS IN GURUMAA ELECTRONICS
RELATED ARTICLES