Saturday, April 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
spot_img
Homeराज्यउत्तराखंडWeather Today : उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में शनिवार तड़के से बारिश,...

Weather Today : उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में शनिवार तड़के से बारिश, पहाड़ों पर बर्फवारी

  • नैनीताल, पिथौरागढ़ समेत उच्च हिमालयीय इलाकों में बादलों के बीच धूप की आंख-मिचौली

एफएनएन, देहरादूनः  उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में शनिवार तड़के से बारिश का दौर जारी है; वहीं रुद्रप्रयाग, चमोली की ऊंची चोटियों, यमुनोत्री धाम, औली, खरशाली गांव और चकराता के लोखंडी में अच्छी बर्फबारी हुई है। राजधानी देहरादून में भी सुबह करीब साढ़े पांच बजे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम में आए इस बदलाव से तापमान में गिरावट आ गई है।

नई टिहरी और आसपास के क्षेत्रों में, रुद्रप्रयाग जिले के निचले इलाकों में तथा श्रीनगर और आसपास क्षेत्रों में बारिश हो रही है। हरिद्वार में सुबह 7:16 बजे तेज बारिश हुई। रुद्रपुर, बाजपुर में कोहरा छाया रहा। नैनीताल, बागेश्वर, डीडीहाट, भीमताल व पिथौरागढ़ में उच्च हिमालयी क्षेत्र में घने बादल छाए हुए हैं, पिथौरागढ़ में निचले इलाकों में हल्के बादल हैं, धूप निकली है। जसपुर, गरमपानी और आसपास के क्षेत्रों में बारिश हो रही है।

मैदानी क्षेत्रों में बढ़ेगी ठंड

तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ भी गिर सकती है। दूसरी ओर, रविवार 13 दिसंबर से हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर और पौड़ी व नैनीताल के मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में कमी आ सकती है। अधिकतम तापमान सामान्य से चार से छह डिग्री तक कम रह सकता है। जिससे दिन का औसत तापमान 15 डिग्री के आसपास तक पहुंच सकता है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अधिकतम तापमान में एकाएक होने वाली कमी से ठंड बढ़ सकती है। इसको देखते हुए लोगों से ठंड से बचाव करने और आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की गई है। उन्होंने बताया कि अगले कुछ दिनों तक मैदानी क्षेत्रों में कोहरा और पहाड़ी क्षेत्रों में पाला पड़ेगा। सर्द हवाओं से ठंड बढ़ सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को कुछ इलाकों में हल्के बादल छाये रह सकते हैं। राजधानी दून समेत आसपास के इलाकों में बारिश भी हो सकती है। रात से अगले 12 घंटों के दौरान गढ़वाल के कई इलाकों में बारिश भी हो सकती है। इसके अलावा ओले और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने 15 दिसंबर तक पहाड़ के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना जताई है।

बदरीनाथ, केदारनाथ की चोटियों पर बर्फबारी

गढ़वाल में शुक्रवार को मौसम ने फिर करवट बदली और बदरीनाथ धाम की चोटियों के साथ ही हेमकुंड साहिब और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। वहीं केदारनाथ समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई। केदारनाथ में पूर्वाह्न 11 बजे के बाद बर्फबारी शुरू हो गई, जो लगभग दो घंटे तक जारी रही। द्वितीय केदार मद्महेश्वर, तृतीय केदार तुंगनाथ समेत अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फबारी हुई है। सुबह से ही बादल छाए रहने से निचले क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है।

बदायूं, मुरादाबाद समेत यूपी के कई जिलों में बारिश की संभावना 

लखनऊः पश्चिमी उत्तरप्रदेश के अधिकांश जिलों में सुबह से ही घने कोहरे के बीच बारिश हो रही है। गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मुरादाबाद, संभल, बदायूं और रामपुर जिलों में सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है। साथ ही कई जगह बारिश भी होने से ठंडक बढ़ गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

CommentLuv badge

Most Popular

Recent Comments